पैन कार्ड सभी अहम दस्तावेज़ों में सबसे जरुरी है। इनकम टैक्स विभाग द्वारा पैन कार्ड एक पहचान दस्तावेज़ के रूप में भी दिया जाता है। कई बार पैन कार्ड पर एड्रेस बदलने के लिए लोग परेशान होते रहते है या एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस का रास्ता नापते है। ऐसे में आपके लिए पैन कार्ड में एड्रेस बदलना बेहद जरुरी है। यहाँ हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन अपने पैन कार्ड पर एड्रेस बदल सकते है।
ऑनलाइन पैन कार्ड अपडेट करने के लिए फॉलो करे
पैन कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
इसके बाद Application Type में जाकर पैन कार्ड में चेंज या सुधार के ऑप्शन को चुनें.
आगे पैन में अपडेट करने के लिए शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद आपके सामने पैन में सुधार करने के लिए एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें सारी जानकारियां फिल करें.
फिर आपको अपने ऐड्रेस चेंज के लिए कोई डॉक्यूमेंट जैसे आधार नंबर, पासपोर्ट जैसे कोई डॉक्यूमेंट की कॉपी को अपलोड करना पड़ेगा.
इसके बाद सभी जानकारियों को फिल करने के बाद आप कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें.
ध्यान रखें कि अगर आधार में एड्रेस अपडेट हैं तो उसके आधार पर ही पैन में ऐड्रेस को अपडेट कर दिया जाएगा.
इसकी जानकारी आपको SMS और ईमेल के जरिए भेज दी जाएगी.
ऑफ़ लाइन भी कर सकते है अपडेट
पैन कार्ड में एड्रेस ऑफलाइन अपडेट करने के लिए ऐप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से Correction फॉर्म डाउनलोड कर लें.
इसके बाद अपने सभी जानकारियां और डिटेल्स इस फॉर्म फिल कर दें.
इसके बाद अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो को फिल करें.
इसके बाद इस फॉर्म को लेकर अपने घर के पास के NDSL ऑफिस जाएं.
इसके बाद पैन कार्ड अपडेट करने का शुल्क जमा करें.
इसके बाद 10 से 15 दिन में आपकी जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा।
क्यों जरुरी है पैन कार्ड
पैन कार्ड न सिर्फ एक जरूरी वित्तीय डॉक्यूमेंट है बल्कि एक आईडी प्रूफ के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. बिना पैन कार्ड के बैंक खाता खुलवाने, प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने, ज्लैवरी खरीदने और बेचने, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने जैसे जरूरी काम को निपटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।