Animal Movie Latest Collection: हाल ही में 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कहा ढ़ाती नजर आ रही है. जहां पर मूवी के बिजनेस ने कई फिल्मों के बिजनेस को ठप कर के रख दिया है. सिनेमाघरों में रणबीर कपूर और बाॅबी देओल की एक्टिंग लगातार दर्शकों के दिलों को जीत रही है. इसके साथ ही आपको बतादें, कि ये मूवी इस साल की बेहतरीन ओपनर मूवी के रूप में उभर कर सामने आई है. जहां पर अपने पहले शो के दौरान ही मूवी ने 60 करोड़ रूपये की ओपनिंग से शुरूआत की थी. आपको बतादें, कि मूवी के रिलीज होने से पहले, ही इस फिल्म के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी थी. जहां पर 50 लाख टिकट का आकड़ा सामने आया था.
मूवी में छा रहे है बाॅबी देओल
बतादें, कि रणबीर कपूर की एक्टिंग के साथ बाॅबी देओल की एक्टिंग को लोग भर भर के प्यार दे रहे है. दर्शकों की मानें तो बाॅबी देओल ने एक बेहतरीन अदाकारी का प्रदर्शन की फिल्म के दौरान दिखाया है. सारी दुनिया में इस समय इस मूवी का डंका बज रहा है. बात करें, इस मूवी के वल्र्डवाइड कलेक्शन के बारें में, तो आपको बतादें कि अभी तक एनिमल फिल्म ने तकरीबन 236 करोड़ रूपये का बिजनेस कर लिया है. वहीं अपने पहले शो के दौरान मूवी ने बड़ा कलेक्शन किया था. जिसमें फिल्म ने 116 करोड़ का बिजनेस कर बहुत से फिल्मों के बिजनेस को रोक दिया है. आपको बतादें, कि एनिमल मूवी के सामने टाइगर 3 और गदर 2 का कोई नामों निसान नजर ही नही आ पा रहा है. इसके साथ ही अब रणबीर कपूर की ये मूवी, हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन और बड़ी नाॅन हाॅलिडे ओपनिंग मूवी के रूप में उभर कर सामने आई है. पहले दिन से ही फिल्म ने तहलका मचाना शुरू कर दिया है. जिसमें ये अंदाजा लगाया जा सकता है, कि ये मूवी आगे चल कर के बेहतरीन बिजनेस की पेशकश करने वाली है.