Muskan Baby : हरियाणा की फेमस डांसर की लिस्ट में मुस्कान बेबी का नाम भी टॉप पर आता है. मुस्कान बेबी के डांस के चर्चे इस कदर वायरल होते हैं कि इंटरनेट पर अगर आप उनकी कोई भी वीडियो देखेंगे तो आपको वीडियो लाखों में मिलेगी. अबकी बार उनकी दो साल पुरानी डांस वीडियो वायरल हो रही है.
इस पुरानी डांस वीडियो में मुस्कान बेबी एक नई सी बोतल ला और बढ़िया रंग चढ़ा हरियाणवी गाने पर जमकर ठुमके लगा रही है. पूरी तरह से मस्त मगन होकर मुस्कान अपनी अपने साथ साथ पूरी पब्लिक को भी झूमा रही है.
Video में मुस्कान बेबी पानी की बोतल हाथ में लिए पब्लिक की ओर पानी फेंक फेंककर डांस कर रही है. इस स्टेप को देख लोग भी काफी खुश हो रहे है और बेबी के डांस को खूब एंजॉय कर रहे है. इस वीडियो को देहाती ठुमका नाम के यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. बार बार इस वीडियो को लगातार देखा जा रहा है. मुस्कान बेबी के इस डांस में वो मस्ती और वो कातिल अदा है जो सभी को लुभा रही है. उनके डांस को देख पूरी मौजूद भीड़ बेबी के इस डांस को देख जमकर नोट भी बरसा रही है.