अप्रैल के महिने में देखें ये बेस्ट मूवीस. नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और हॉटस्टार पर हो रही है उपलब्ध. आपको बतादें की नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और हॉटस्टार पर रिलिज होने जा रही है कुछ बेहतरीन फिल्में इसके साथ ही कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते है शानदार मूवी. और केवल मूवी नही इस अप्रैल आप वैब सीरीज का भी उठा सकते है लुत्फ. नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और हॉटस्टार और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आप इन मूवी और वैब सीरीज का मजाप ले सकते है. आइए जानते है कौन कौन सी मूवी और वैब सीरीज हो रही है रिलीज.
अप्रैल में रिलीज होने जा रही है ये शानदार मूवी और वैब सीरीज
डायरेक्टर हंसल मेहता की मूवी फराज होने जा रही है अप्रैल में रिलीज, जो बांग्लादेश के ढाका में होली आर्टिसन बेकरी में हुए आतंकी हमले की दास्तान को बयां कर रही है. ये मूवी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
देखें वाॅर सेलर ये एक 3 एपिसोड की बेहतरीन वैब सीरीज है जो 5 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. इस वैब सीरीज में आपको क्रिस्टोफर जोनर, पाल सेवर्रे हेगन और इने मैरी विल्मन की शानदार एक्टिंग देखने का मौका मिलेगा. इस स्टोरी में दूसरे वलर्ड वाॅर के दौरान हुए कुछ नॉर्वेजियन व्यापारी नाविकों और उनके परिवारों की सच्ची कहानियों को दर्शाया गया है.
इन रियल लव, जिसे 6 अप्रैल को रिलीज किया जा चुका है. इस शो के होस्ट है रणविजय सिंहा और गौहर खान. बताया जा रहा है शो में 4 सिंगल लोगों की तलाश पर बेस्ड है जो बहुत से कनेक्शनों के दौरान अपना सच्चा प्यार ढूंढतें है.
बीफ वैबसीरीज ये वैब 6 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी जा चुकी है. ये एक एक डार्क कॉमेडी ड्रामा है. जिसमें स्टीवन येउन और अली वोंग ने दो अजनबियों का रोल प्ले किया है.