उर्फी ने कर दी हद।जिसे देखकर पैपराजी छिपकली चिल्लाने लगे.!!

urfi

ऊर्फी जावेद जिसका नाम सोशल मीडिया पर लगातार सामने आता रहता है अपनी अतरंगी ड्रेसपहनने लेकर के उस सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी तस्वीरों को फ्रेंड्स कभी बहुत पसंद करते हैं तो कभी उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है तो हाल ही में शुक्रवार को हुए इवेंट में उसी जावेद ने इस बार तो हद ही कर दी

कभी मछली का जाल तो कभी फलों से बदन को ढकने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) इस बार ऐसा रूप धरकर आई हैं जिसे देखकर पैपराजी छिपकली चिल्लाने लगे. उर्फी ने इस बार ब्लैक कलर की वेलवेट कपड़े की स्कर्ट बनाकर उससे ना केवल अपना फ्रंट साइड कवर किया बल्कि गले में छिपकली पहनकर बेबाक अंदाज में अपने इस किलर लुक से फैंस का दिल एक बार फिर जीतने कैमरे के सामने आ गईं.

गले में लटकाई छिपकली
इस बार उर्फी जावेद (Urfi Javed) गले में छिपकली पहनकर आ गईं. उर्फी ने इस छिपकली वाले नेकलेस को गले में पहना और सिर पर एक सिल्वर कलर की पट्टी बांधी हुई है. इसके साथ ही टाइट पोनी के साथ हाई हील्स पहने दिखीं.

जैसे-तैसे कवर किया बदन
इस छिपकली वाले नेकलेस के साथ उर्फी जावेद (Urfi Javed) इस बार ऊपर से नीचे तक अपनी बॉडी को ब्लैक कलर के वेलवेट वाले कपड़े में कवर किए हुए दिखीं. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की लो-वेस्ट लॉग स्कर्ट पहनी और उसी से ऊपर के साइड अपने बदन को कवर किया. इस एक्सपोजिंग ड्रेस को पहनकर उर्फी जावेद इस हाल ही में मुंबई में आयोजित इवेंट में पहुंचीं तो उन्हें देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखे खुली की खुली रह गईं.

ओरी के साथ दिए पोज 
इस इवेंट में जैसे ही उर्फी जावेद पहुंचीं तो ओरी के साथ जमकर पोज दिए. उर्फी का ये हॉट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें. इससे पहले उर्फी जावेद मछली का जाल बदन पर लपेटकर आ गई थीं. उनका ये लुक भी खूब वायरल हुआ था. आपको बता दें, उर्फी का हर लुक मिनटों में वायरल हो जाता है. उनका हर लुक इतना ज्यादा अतरंगी होता है कि कई बार उसे समझने में भी लोगों को दिमाग चकरा जाता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top