उर्फी जावेद ने मचाया कपड़ो पर घमासान

8c719282 90d1 4b59 9f69 13f39a867699

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण काफी चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर ऐसी-ऐसी ड्रेसेज बनाती हैं, जिन्हें देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाएं। कभी उन्होंने पॉलिथिन से ड्रेस बनाई तो कभी फूलों से अपने शरीर को ढका। लेकिन हद तो तब हो गई, जब उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने खाने-पीने की चीजों को भी नहीं छोड़ा और उनसे अपने लिए ड्रेस बना डाली। उर्फी जावेद अब तक कीवी से लेकर कॉटन कैंडी से अपनी ड्रेस बना चुकी हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं l

उर्फी जावेद की च्विंगम वाली ड्रेस l

एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद जब भी अपने फैंस से सामने आती हैं तो हमेशा नए तरह की ड्रेस पहने हुए नजर आती हैं। उर्फी जावेद का फैशन और ड्रेसिंग सेंस लोगों का ध्यान खींचता है। हालांकि, उर्फी जावेद का अंदाज हर बार लोगों को हैरान करने वाला होता है। उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। उर्फी जावेद ने इस बार च्विंगम से ड्रेस बनाई है और उसे बबलगम टॉप का नाम दिया है। उर्फी जावेद की नई ड्रेस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं

उर्फी जावेद ने कॉटन कैंडी से बनाई थी ड्रेस।

उर्फी जावेद ने बीते साल कॉटन कैंडी से ड्रेस बनाकर पहनी थी। अपने वीडियो में वह उस कॉटन कैंडी को निकालकर खाती हुई भी दिखाई दीं। इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।

नाश्ते से उर्फी ने ढका शरीर।

अपने एक वीडियो में तो उर्फी जावेद टॉपलेस थीं। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने पैनकेक और जूस के गिलास से अपना शरीर ढका हुआ था।

पत्थरों से बना चुकी हैं बिकिन टॉप और स्कर्ट।

उर्फी जावेद अपनी हर ड्रेस में क्रिएटिविटी का तड़का जरूर लगाती हैं। अपने एक वीडियो में तो उन्होंने पत्थरों से बिकिनी टॉप और स्कर्ट बनाई थी। हालांकि उनके आइडिया की लोगों ने जमकर तारीफ की थी।

उर्फी ने वाइन गिलास को बनाया सहारा।

उर्फी जावेद अपने एक वीडियो में वाइन गिलास के जरिए शरीर ढकती दिखाई दी थीं। उर्फी जावेद का यह बोल्ड अंदाज देख लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था
दिवाली पर उर्फी ने लड्डू का लिया सहारा।

उर्फी जावेद ने दिवाली पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह हाथ से शरीर को ढकी दिखाई दीं। इतना ही नहीं, वीडियो में वह लड्डू का लुत्फ उठाती नजर आई थीं।

फूलों से भी शरीर को ढक चुकी हैं उर्फी।

उर्फी जावद की क्रिएटिविटी यहीं पर खत्म नहीं होती है। अपने एक वीडियो में तो उन्होंने पूरा शरीर गुलाब की पंखुड़ियों से ढका हुआ था। इस वीडियो में एक्ट्रेस बोल्डनेस की हद पार कर गई थीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top