नई दिल्लीः आजकल काफ़ी लोग स्कूटर खरीद रहे है. ऐसे में इंडियन ऑटो बाजार के अंदर स्कूटर की डिमांड बढ़ती हुई देखी जा रही है. अगर आप भी स्कूटर खरीदने की सोच रहे है तो आप एकदम सही खबर पर आए है. इन दिनों स्कूटर वाले सेक्शन में होंडा एक्टिवा स्कूटर की डिमांड काफ़ी हो रही है.
इसको लोग शो रूम पर जाकर काफी पसंद कर रहे है. होंडा एक्टिवा की सेल्स में भी उछाल देखा जा रहा है. होंडा एक्टिवा एक ऐसा स्कूटर बन चुका हे जो सबसे लोकप्रिय स्कूटर है. यहां तक की इस स्कूटर के आपको कोई सारे अलग-अलग वेरिएंट भी मौजूद मिलेंगे. सभी वेरिएंट अपने अपने अलग अलग इंजन और आधुनिक फीचर्स के लिए चर्चा में है.
होंडा एक्टिवा की कीमत
कीमत की अगर जानकारी दे तो अपको बता दें होंडा एक्टिवा की कीमत शो रूम पर आपको 70 हजार रुपए से लेकर 75 हजार रुपये तक की पढ़ेगी. यह कीमत ऑन रोड होने के बाद और बढ़ जाती है. लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं है, तो आप इसका सेकंड हैंड मॉडल बजट के साथ खरीद सकते है, वो भी अच्छी खासी कंडीशन में. तो आइए जानते है इसके यूज मॉडल की डिटेल्स जो अच्छी कंडीशन में आपको मिलेंगे.
यहां से घर लाएं यूज्ड होंडा एक्टिवा
होंडा एक्टिवा स्कूटर आप अगर अच्छी कंडीशन में यूज्ड मॉडल वाला लेना चाहते है. तो अब आपको यह कौड़ियों के भाव मिल जाएगी. सबसे पहले आपको ऑफर मिल रहा है ऑनलाइन वेबसाइट क्विकर वेबसाइट पर. यहां आपको केवल 18,000 रुपये में एक्टिवा स्कूटर मिल जायेगा. जो केवल 55 किलोमीटर तक चली हुई है. यह मॉडल आपको 2016मॉडल मिलेगा.
इसके अलावा दूसरा मॉडल भी लिस्ट है जो 2018 मॉडल है ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर. यहां आपको यह वाला मॉडल केवल 20 हजार में मिलेगा. जिसकी कंडीशन काफी अच्छी है.





