बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी काम कर चुकी है। दुनियाभर में लोग उन्हें पहचानते है। दीपिका पादुकोण हाल ही में ऑस्कर अवॉर्ड में बतौर प्रेजेंटर पहुंची थी। उन्होंने भारत फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू नाटू को ऑस्कर में प्रजेंट किया था। वही दीपिका पादुकोण की ऑस्कर समारोह के दौरान ली गई तस्वीर को किसी ने ब्राजील की मॉडल का फोटो बता दिया. यह गलती भी एक नहीं बल्कि तीन-तीन अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने कर डाली, जिसके बाद दीपिका के फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई कर डाली. इंटरनेट पर इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि आखिरकार एजेंसियों को अपनी गलती सुधारनी पड़ी.
दीपिका को बताया ब्राजीलियन मॉडल।
कुछ बड़ी एजेंसीज ने दीपिका को पहचानने में गलती की है। एक एजेंसी ने उन्हें ब्राजीलियन मॉडल और डिजाइनर कैमिला अल्वेस बताया है। आपको बता दें कि कैमिला अल्वेस हॉलीवुड कलाकार Matthew McConaughey की पत्नी हैं। इंटरनेशनल एजेंसी की इस भूल के बाद उनका स्क्रीन शॉर्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस की तस्वीर को ब्राजीलियन मॉडल कैमिला अल्वेस के नाम से साझा की है। इन एजेंसियों ने फोटो को शेयर करते समय कैप्शन में लिखा कि यह 12 मार्च 2023 को कैलिफोर्निया के हॉलीवुड में आयोजित 95वें एनुअल अकादमी अवार्ड में शामिल ब्राज़ील की मॉडल कैमिला एल्वेस की तस्वीर है. कुछ फैन्स ने यह भी लिखा कि विदेशी एजेंसियों ने भारतीयों के खिलाफ अपनी मंशा जाहिर कर दी है. किसी ने लिखा कि आखिरकार दुनिया के सामने इंटरनेशनल एजेंसियों ने अपने असली चेहरे से नकाब उतार दिया.
फैन्स ने लगाई लताड़।
एक्ट्रेस को ब्राजीलियन मॉडल बताने पर कई यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा-दीपिका बहुत पॉपुलर हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 72 मिलियन फॉलोअर्स हैं। दूसरे यूजर ने लिखा-यह दीपिका पादुकोण हैं और बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं। आपकी अज्ञानता और जातिगत अंधापन दिख रहा है, कृपया इसे ठीक करें।
ऑस्कर में दी थी सांग के लिए स्पीच।
दीपिका पादुकोण ने निर्माता एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गाने को बेहद खास अंदाज में पेश किया था। दीपिका ने स्टेज पर नाटू नाटू सॉन्ग और आरआरआर फिल्म की खास अंदाज में तारीफ भी की थी. एक्ट्रेस की स्पीच ने लोगों का दिल जीत लिया था। स्पीच के दौरान ऑडिटोरियम में बैठी ऑडियंस ने खूब तालियां बजाईं और जमकर हूटिंग की।