रिपोर्ट से ये पता चला है की हाल ही के दिनों में आलिया भट्ट अपने पैसा प्रॉपर्टीज में काफी इनवेस्ट कर रही है. जिसमें ये खबर भी सामने आई है की उन्होनें थोड़े समय पहले ही तीन घर खरीदें है जिसमें से एक उन्होनें अपने लिए खरीदा है और दो उन्होनें अपनी बहन शाहिन को गिफ्ट करने के लिए खरीदे है.
बाॅलीवुड की फेमस अभिनेत्री आलिया भट्ट इस समय अपने करियर के पीक पर पहुंच चुकी है. जहां वे तरक्की की राह पर लगातार आगे बढ़ती नजर आ रही है. इसके साथ ही वे अपने पति रणबीर के साथ अपने न्यू होम के कंस्ट्रक्शन में भी काी बिजी चल रही है. एक रिपोर्ट से ये भी सामने आया है की आलिया ने अभी बांद्रा के पाली हिल पर एक और नया घर खरीदा है. जिसमें ऐसा भी कहा जा रहा है की उन्होनें दो और नए घरों को खरीदा है जो वे अपनी बहन को गिफ्ट करने वाली है. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट से ये पता चला है की आलिया के खरीदे घरों को डॉक्यूमेंट इंडेक्सटैप कॉम पर देख सकते है. बताया जा रहा है की आलिया का ये अपार्टमेंट 2,497 स्क्वायर फीट में बना हुआ है. साथ ही आपको बतादें की ये एरियल व्यू कोओपरेटिव हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड में बना हुआ है. खबर है की आलिया ने इस घर को 10 अप्रैल को खरीदा था. जिसकी कीमत 37.80 करोड़ रूपये की बताई जा रही है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस घर के लिए 2.26 करोड़ रूपये की स्टाम्प डयूटी भी दी है.
आपको बतादें की आलिया ने दो घर और खरीदे है जो की उन्होनें अपनी बहन शाहिन को तोहफा देने के लिए खरीदें है आलिया का खरीदे इस दूसरें घर की कीमत तकरीबन 7.68 करोड़ रूपये की बताई जा रही है. जो एबी नायर रोड़ पर बना हुआ है.