फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई है। मुंबई के पुलिस स्टेशन में फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। फिल्म निर्माता पर हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है।
पोस्टर बना विवाद का कारण।
‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर जारी हो गया है इसी के साथ ये ट्रोल्स के निशान पर भी आ गया है। एक यूजर ने लिखा है, ” प्लीज रहने दो क्यों मजाक बना रहे हो क्लचर का.” वही मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने फिल्म निर्माता पर हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया. दीनानाथ तिवारी ने फिल्म के पोस्टर पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आदिपुरुष फिल्म को हिंदू धर्म पवित्र ग्रंथ “रामचरितमानस” मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीवनी पर बनाई गई है।
पहले भी हो चूका है विवाद।
‘आदिपुरुष’ पहले जनवरी 2023 मे रिलीज होने वाली थी हालांकि टीजर को लेकर हुए विवाद के बाद ऐसा न हो सका और इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई. दरअसल टीजर जारी होने के बाद फिल्म में रावण और हनुमान के लुकर के साथ राम और सीजा के आउटफिट को लेकर भी काफी बवाल मचा था. इसके बाद मजबूरन मेकर्स ने इसमें कुछ बदलाव किए ताकि फिल्म बिना विवाद के जारी हो सके।
प्राकृतिक स्वभाव के विपरीत दिखाया भगवान राम को।
शिकायतकर्ता ने बताया है कि इस पोस्टर में श्रीराम को रामचरितमानस के प्राकृतिक भाव और स्वभाव के विपरीत वेशभूषा में दिखाया गया है। आदिपुरुष के पोस्टर में रामायण के सभी पात्रों को बगैर जनेऊ धारण किए ही दिखाया गया है. हिंदू सनातनी धर्म में जनेऊ का विशेष महत्व है, जिसका अनुसरण पुराणों के आधार पर सनातन धर्म के पालन करने वाले अनुयायियों द्वारा कई सदियों से किया जाता रहा है।