भारत में गूगल मैप का इस्तेमाल करने वाले लोगों को आकर्षित करने के लिए बृहस्पतिवार को Google maps में बहुत से नए फीचर्स की घोषणा गूगल द्वारा की गई है. यह घोषणा Google ने भारत के ओला में बढ़ती और अधिक इस्तेमाल होती maps की अहमियत को देखते हुए की है. यह सभी नए फीचर्स स्थानीय लोगों के सहयोग से संचालित होंगे. फिलहाल गूगल द्वारा यह सुविधा भोपाल, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, बेंगलुरु, चेन्नई, कोयंबटूर और हैदराबाद में इस हफ्ते से शुरू की जाएगी.
सक्रिय रास्तों के साथ-साथ ट्रैफिक से भी बचाते हुए दूसरे रास्ते के बारे में देगा जानकारी
गूगल के द्वारा ले गए नए फीचर्स से आपका सफर अब और भी आसान हो जाएगा क्योंकि यह फीचर्स अपना सिर्फ आपको रास्ता बताएंगे बल्कि रास्तों की चौड़ाई की भी जानकारी देगी. अगर कहीं भी पतली सड़क मार्ग में पड़ती है तो मैप्स अलर्ट करने के साथ-साथ ट्रैफिक से बचाते हुए दूसरा रास्ते की भी जानकारी देगा. गूगल मैप्स में अब फ्लावर कॉलआउट का फीचर भी दिया गया है जिससे यह आपकी फ्लावर या सर्विस रोड से जाने की दुविधा को दूर कर आपको राय देगा.
दरअसल भारत के ओला में बढ़ रही मैप्स की अहमियत और ज्यादा इस्तेमाल किए जाने की वजह से लोगों को आकर्षित करने के लिए बृहस्पतिवार को मैप के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बहुत से नए फीचर्स की घोषणा गूगल द्वारा की गई.
ऐसे करेगा मैप्स में नया एआई फीचर काम
भारत की महाप्रबंधक मिरियम डैनियल ने एक पोस्ट के जरिए भारत में गूगल मैप्स का भविष्य बनाने को लेकर उत्साहित होने की बात कही. साथ ही उन्होंने भारत की सड़कों के लिए एक एआई मॉडल को विकसित करने के बारे में जानकारी भी दी. नए फीचर्स के जरिए सड़क की चौड़ाई को जानने के लिए सड़क के पक्के हिस्से, इमारत के बीच की दूरी, सैटेलाइट इमेजरी और सड़क के प्रकार जैसी जानकारी भी है.
कोई भी गाड़ी वाहक अब संकरे रास्तों पर नहीं फसेगा क्योंकि गूगल मैप्स में अब एआई रूटिंग एल्गोरिदम को और बेहतर बना दिया गया है. छोटे रास्तों की पहले से ही जानकारी ली जा सके इसके लिए कंपनी ने कॉल आउट फीचर को भी इसमें शामिल किया है.
सड़क दुर्घटनाओं की कर सकते है आसानी से शिकायत
इस हफ्ते कंपनी इन फीचर्स को 8 शहरों में शुरू करने जा रही है वह शहर हैदराबाद, कोयंबटूर, भोपाल, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, इंदौर, बेंगलुरु और चेन्नई है. यह सुविधा एंड्राइड डिवीजन में इसी हफ्ते शुरू कर दी जाएगी इसके साथ-साथ जल्दी ही इन सुविधाओं को दूसरे शहरों में भी उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है. गूगल ने संक्रिय रास्तों की जानकारी के साथ-साथ सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की जानकारी या रिपोर्ट देने को भी बहुत सरल बना दिया है. सिर्फ तीन चार बार बटन को दबा कर कर ही अब चालक रिपोर्ट कर सकते हैं.
ओला संस्थापक चाहते हैं खुद के मैप्स का इस्तेमाल करना
इन सब फैसेलिटीज के साथ-साथ गूगल ने ईवी चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी गूगल मैप्स और गूगल सर्च दोनों पर उपलब्ध कराने के बारे में भी कहा है. साथ ही भारत दो पहिए वाले वाहकों के लिए टीवी चार्जिंग स्टेशन पानी वाला पहला देश है. इसके साथ-साथ गूगल मैप्स प्लेटफार्म पर 70% तक की कटौती करने का फैसला भी गूगल द्वारा लिया गया है यह कटौती 1 अगस्त से शुरू की जाएगी. यह कटौती ओला के खुद के इन- हाउस ओला मैप्स को इस्तेमाल करने के लिए ओला के संस्थापक और सीईओ भावेश अग्रवाल द्वारा गूगल मैप्स से दूर रखने के लिए की गई है.