India Vs England World Cup 2023: आज यानि 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ भारत का मैच है. आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप में ये छठा मैच है, जिसमें भारत इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पारी को खेलने जा रहा है. जो कि आज के दिन दोपहर में दो बजे लखनउ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
आज ये देखना होगा, कि वल्र्ड चैंपियन इंग्लैंड को आज भारत हरा पाएगा या नही. जहां पर ये मुकाबला आज जबरदस्त होने वाला है. भारत ने अभी तक दो बार वल्र्ड चैपिंयन का खिताब अपने नाम पर ले लिया है. आईसीसी वल्र्ड कप में अभी तक भारत 5 मैचों केा अपने नाम कर चुका है. जहां पर इंग्लैंड ने अभी तक पांच में से चार मौकों को हाथ से गवा दिया है.
इंग्लैंड की टीम को डिफेंडिग चैंपियन के नाम से जाना जाता है. जिसमें आज तक 8 में से चार मैचों को इंग्लैंड ने जीता है. भारत ने 3 मैचों को में अपना नाम किया है. वहीं 1 मैच टाय रहा था. इंग्लैंड के खिलाफ साल 2003 में भारत ने जीत का खिताब लिया था. जहां पर इस बार एक आर फिर से ये मुकाबला होने जा रहा है, इस बेहतरीन टक्कर केा देखनें का अलग ही मजा दर्शकों को देखनें केा मिलने वाला है. मैच के दौरान भारत को दो बड़ी चुनौतियांे का सामना करना पड़ सकता है. जहां पर सबसे पहली चुनौती बैलेंस की सामने आ रही है. देखना ये है, कि भारत टीम से पहले नंबर पर किस गेंदबाज को भेजा जाएगा. मोहम्मद शमी को इस मैच में गेंदबाजी के लिए भेजा जा सकता है. जिसमें कि पहले भी उन्होनें न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट ले लिए थे. वहीं संभावना है, कि 6 नंबर पर इस बार सूर्यकुमार को भेजा जा सकता है.