आपकेा बतादें की सोमवार यानि कल 21 अगस्त को अमेरिका की सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस बात का पता चला है की अमेरिका देश दुनिया का ऐसा पहला देश है जिसनें गर्भवती महीलाओं के लिए वैक्सीन को मंजूरी दी है.
शिशुओं में आरएसवी से होगा बचाव
आपको बतादें की इस टीके की मदद से शिशुओं में होने वाली रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस के कारण से होने वाली गंभीर बिमारियों से उन्हें बचाया जा सके. अमेरिका पहला ऐसा देश है जहां पर स्वास्थय से लेकर सबसे पहला ऐसा कदम उठाया गया है.
क्या है ये आरएसवी RSP Respiratory Syncytial Virus?
आपको बतादें की ये आरएसवी रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस होता है जिसमें शिशुओं में आमतौर पर बुखार, खांसी, नाक बहना और भूख ना लगने जैसे लक्षण सामने आते है. ऐसे शिशु भी इस वायरस से संक्रमित हो सकते है जिसके लिए जरूरी है की वैक्सीन का उपयोग किया जाए. ज्यादातर तौर पर ये लक्षण अपने आप 3 से 4 दिनों मंे ठीक हो जाते है. परंतु शिशुओं में देखा गया है की ये बिमारियां निमोनिया श्या गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है.
इस वैक्सीन की मदद से गर्भवती महीलाओं के अंदर पल रहे शिशुओं को इन गंभीर बिमारियों से बचाया जा सकेगा. अमेरिका ने इसकी पहल अब शुरू कर दी है. वहीं अमेरिका गर्भवती महिलाआंे के लिए वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बनकर सामने आया है.