अमिताभ बच्चन ने ट्विटर से कहा- पैसे भरवा लियो हमार नील कमल खातिर और अब कहत हो फ्री में? खेल खतम पैसा हजम।

amitabh bachan

हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अनपेड अकाउंट वाले कई सेलेब्स के ट्वीटर से ब्लू टिक हटा दिए थे. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से भी ट्विटर ने ब्लू टिक छीन लिया था।  इस मामले में ब्लू टिक छीनने के बाद महानायक अमिताभ बच्चन का भी रिएक्शन सामने आया था। अब अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्हें ब्लू टिक मार्क तो मिल गया है लेकिन ब्लू टिक मार्क मिलने के बाद आधी रात में उन्होंने अपने ही अंदाज में ट्विटर पर ताना कसा और अपनी परेशानी जाहिर की है।

‘पैसे भरवा लियो हमार नील कमल खातिर’

अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा है, “ T 4627 अरे मारे गए गुलफाम, बिराज में मारे गए गुलफाम. ए ! Twitter मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ… झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल ख़ातिर अब कहत हो जेकर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं उनकर नील कमल फ्री म,हमार तो 48.4 मिलियन हैं, अब  ?? खेल खतम, पैसा हजम ?!”

सुबह करीब 4 बजे अमिताभ ने किया ट्वीट।

अमिताभ बच्चन ने सोमवार सुबह-सुबह करीब पौने 4 बजे ये ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है- ए ट्विटर मौसी, चाची, बहनी, ताई, बुआ, झौआ भर के त नाम हैं तुम्हार ! पैसे भरवा लियो हमार, नील कमल खातिर और अब कहत हो जेकर 1 मिलियन फॉलोअर उनकर नील कमल फ्री म। हमार तो 48.4 मिलियन हैं , अब ? खेल खतम, पैसा हजम?!’ अमिताभ के इस ट्वीट पर यूजर खूब मजे ले रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि – पैसवा अब वापस न होई मुस्कवा ठग लिया नील कमलवा दिखाई के तुम को,अरे राम दुहाई, कैसे चक्कर में पड़ गया हाय हाय हाय। वहीं एक अन्य ने यूजर ने कहा कि ‘मीठी छुरी नहीं मियां, नीली छूरी से हुआ हलाल। छोरा 48 मिलियन वाला।

 यूज़र्स कर रहे प्रतिक्रिया

वहीं अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर फैंस भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, “ सही पकड़े का जरूरत रही सबहन ई रिस्ता-नाता जोरे के. अब पैसा भी गइल आऔरो 4 मिलियन भी,अबे भुगतौ.हमें वो मस्कवा के द्वी सौ रहीन तभी नील कमल लै लिये रहीन. पैसवा लौ पर कुछ दिन हमार नमवां के सामने ई नील कमल रहै दौ.” एक और ने लिखा, “सर गूगल पे नंबर भेजो. आप के पैसे रिटर्न मंगवाता हूं!” एक ने लिखा, “पैसवा अब वापस न होई मुस्कवा ठग लिया नील कमलवा दिखाई के तुम को, अरे राम दुहाई, कैसे चक्कर में पड़ गया हाय हाय हाय कहाँ जान फ़ँसाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top