अब 7 सीटर Toyota SUV मचाएगी तहलका, इंजन और लुक देख लड़कियां फिदा

Toyota Corolla Cross SUV Launch

नई दिल्ली: अभी हाल ही में हुए 2023 ऑटो एक्सपो में. एक से बढ़कर एक शानदार एसयूवी गाड़ियां पेश की गई. क्योंकि इन दिनों भारतीय बाजार में एसयूवी गाड़ियों का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसीलिए इसी डिमांड को देखते हुए. ऑटो एक्सपो में भी एसयूवी गाड़ियां शोकेस की गई.

भारतीय बाजार में एसयूवी गाड़ियों की डिमांड में तेजी को देखते हुए. ज्यादातर सभी ऑटो सेक्टर कंपनियां. अपनी अपनी 5 सीटों से लेकर 7 सीटर तक एसयूवी गाड़ियां लॉन्च कर ग्राहकों को आकर्षित करने का काम कर रही है. टोयोटो ने भी अपनी सेवन सीटर एसयूवी मार्केट में लाने का ऐलान कर सबके होश उड़ा दिए हैं. चलिए आपको बताते है डिटेल में इस नई Toyota Corolla Cross SUV में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Toyota Corolla Cross SUV के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो. इस नई Toyota Corolla Cross SUV में आपको कई सारे बेहतरीन और डिजिटल फीचर्स मिलने वाले हैं. एक खास बात ये है की अबकी आप इस 7 सीटर Toyota Corolla Cross SUV में आपको. ज्यादा जगह मिलने वाली है. थर्ड रो में आमतौर पर काम स्पेस दिया जाता है. लेकिन इस नई Toyota Corolla Cross SUV में आपको थर्ड रो में भी ज्यादा स्पेस दिया गया है.

डिजीटल फीचर्स की बात करें तो. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुल एचडी स्क्रीन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, नेवीगेशन, ड्राइविंग सीट बेल्ट अलर्ट और सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एयर बैग जैसी तमाम सुविधाएं दी गई है.

Toyota Corolla Cross SUV में दमदार और पावरफुल इंजन

इस अपकमिंग Toyota Corolla Cross SUV में आपको 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल और 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा. ये इंजिन 184bhp का पावर देगा. जो की 172bhp पावर और 205Nm टार्क जनरेट करने में मदद करेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top