अब बालों से ढका बदन।लोगों ने किए मजेदार कमेंट

54716782 17f4 4fdf 8e67 af06f2b8283f

अब एक नया तमाशा बालों को चिपका कर उर्फी जावेद नेअपनी बॉडी कवर की हैं लोगों ने किए मजेदार कमेंट किए हैं। यूजर समझ नहीं पा रहे की वह चाहती क्या है।
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोरी रहती है। कभी झाड़ू पहन लेती है ।तो कभी घास पहन लेती है कभी ऐसे कपड़े पहन लेती है जिससे पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि भारत में रहने वाला हर नागरिक शर्मिंदा महसूस करने लगता है ।लेकिन उर्फी जावेद को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता वह सोशल मीडिया की सेंसेशनल गर्ल बनी हुई है।

अपने फैशन सेंस से हमेशा चर्चा में बने रहने वाली उर्फी जावेद ने टेलीविजन की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। उर्फी जावेद आए दिन कोई न कोई एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उनके तरह-तरह के फैशन सेंस देख लोगों के भी होश उड़ जाते हैं। उर्फी जावेद ने अब तक न जाने कितनी चीजों से तरह-तरह की ड्रेस बनाकर पहन ली होगी। अब हाल ही में उर्फी ने एक पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस बार उर्फी के नए लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया है

कई बार तो उर्फी जावेद को लेकर के उन्हीं की मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस स्टेशन पर एफ आई आर दर्ज कराई है। इन सब बातों से उर्फी जावेद को कोई फर्क नहीं पड़ता

अपने लुक से सभी को चौंका दिया। उनका वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स उन पर भद्दी टिप्पणियां करने लगे। उर्फी इस बार टॉपलेस नजर आईं। उन्होंने अपनी बॉडी को बॉलों के सहारे ढका है। बालों को उन्होंने एक तरह से बॉडी पेंट की तरह इस्तेमाल किया है। एक बार में देखने से लगता है बालों की जगह ही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा – Hairy potter, जिसके बाद लोगों को समझ आया कि ये उन्होंने बालों से तैयार किया है।

ट्रोल्स सुना रहे खरी खोटी।

उर्फी ने इसके साथ ब्लैक कलर के हाई हील्स पहने हैं। ट्रोल्स जहां उर्फी को खरी खोटी सुनाने लगे वहीं कई यूजर्स ने उनकी तारीफ की। एक ने कमेंट किया, ‘क्या क्या देखने को मिल रहा है भगवान आपकी दुनिया में एक यूजर ने कमेंट किया, ‘यह केवल उर्फी ही कर सकती है। बालों से ड्रेस ।’ एक ने लिखा, ‘इसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। एक यूजर कहते हैं, ‘बस कर आंख फट जाएगी हमारी, आपका ऐसा फैशन देख देख के ।’ एक ने कमेंट किया, ‘इन्हीं हरकतों की वजह से आपको रेस्टोरेंट में घुसने नहीं देते।’

ऐड कैंपेन को सच मान बैठे लोग।

उर्फी ने हाल ही में एक पोस्ट लिखा था कि उनके कपड़ों को लेकर रेस्टोरेंट में घुसने नहीं दिया गया। बाद में उनका एक वीडियो भी सामने आया जहां वह रेस्टोरेंट मैनेजर से झगड़ती दिखीं। उन्होंने कहा कि यह 21वीं सदी में मुंबई में हो रहा है। हालांकि बाद में पता चला कि यह एक ऐड कैंपेन था । उन्होंने फूड डिलीवरी ऐप जोमाटो क किया था। उर्फी के उस पोस्ट को कई लोग सच मान बैठे थे।

फैशन से बनाई पहचान।

फैशन से बनाई पहचान उर्फी को भले ही इतना ट्रोल किया जाता हो लेकिन अतरंगी फैशन से ही उन्होंने अपनी पहचान बना ली है। बड़े फैशन डिजाइनर और मैगजीन के लिए उनका फोटोशूट होता है। साथ ही वह रियलिटी स्पिल्टिस्विला में भी नजर आई थीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top