वाट्सएप्प ने एक बड़ा बदलाव किया है जहा अब एक ही अकाउंट को एक साथ चार फोन में इस्तेमाल किया जा सकेगा। एप में हुए नए बदलावों को बताते हुए META के CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
4 डिवाइस पर लॉग-इन कर सकते है वाट्सएप्प।
वॉट्सऐप के इस नए फीचर में आप किसी भी वॉट्सऐप अकाउंट को एक साथ 4 डिवाइस पर लॉग-इन कर सकेंगे। ये सभी डिवाइसेज इंडिपेंडेंट रूप से काम करेंगे। इसके अलावा, जब प्राइमरी डिवाइस पर नेटवर्क नहीं होगा, तब भी वॉट्सऐप यूजर्स अन्य सेकेंडरी डिवाइस पर वॉट्सऐप चला सकेंगे।
यूजर्स मैसेज रिसीव करने से लेकर मैसेज भेज भी सकेंगे, लेकिन यूजर्स के प्राइमरी डिवाइस पर अकाउंट लंबे समय तक इनएक्टिव रहने पर अन्य डिवाइसेज से अकाउंट अपने आप ही लॉग-आउट हो जाएगा।
पहले एक ही जगह कर सकते थे यूज़।
पहले आप WhatsApp Web की मदद से एक ही WhatsApp अकाउंट को मोबाइल और डेस्कटॉप या Android टैबलेट दोनों में यूज कर सकते हैं, लेकिन अब ये फीचर फोन के लिए भी मिलेगा। कंपनी के अनुसार, WhatsApp का मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। नए फीचर के रोलआउट होने के साथ, यूजर्स के मैसेज अन्य मोबाइल सहित सभी डिवाइस में सिंक हो जाएंगे।
ओटीपी बेस्ड होगा वेरिफिकेशन।
दूसरे फोन में लॉग इन करने के लिए यूजर को प्राइमरी फोन से एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा. हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि वह एक विकल्प के रूप में ओटीपी बेस्ड वेरिफिकेशन सिस्टम पर भी काम कर रहा है. इसके चलते आप आसानी से 4 फोन में एक ही वाट्सऐप अकाउंट चला सकेंगे।