अफवाहों पर पूजा हेगड़े ने कहा – ‘हर अफवाह का जवाब नहीं दे सकती’

pooja hegde

पूजा हेगड़े इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की वजह से चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में ऐसी चर्चा थी कि पूजा हेगड़े और सलमान खान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने इन अफवाहों को नकारते हुए यह क्लियर किया था कि वर्तमान में वह सिंगल हैं, और उनका ध्यान केवल करियर पर है।

“हर अफवाह का जवाब नहीं दे सकती “

पूजा ने एक इंटरव्यू में इस बात का जवाब दिया कि क्या उन्हें प्रोड्यूसर ने कार गिफ्ट की है। अभिनेत्री ने कहा कि आए दिन मीडिया में उनके बारे में कुछ न कुछ नया छपता रहता है। मैं हर बात का जवाब लोगों को नहीं दे सकती। उन्होंने कहा कि अपने बारे में पता लगने वाली हर अफवाह का वह जवाब नहीं दे सकतीं।

प्रोड्यूसर से गिफ्ट में मिली कार?

एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबर है कि उन्हें किसी प्रोड्यूसर ने कार गिफ्ट की है। पूजा हेगड़े ने इस पर भी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि इस खबर का पता लगने पर उन्होंने प्रोड्यूसर को स्क्रीनशॉट भेजा, और कहा, ”अगर बदनाम करें, तो कम से कम मुझे कार दे तो दीजिए।”

सलमान के साथ डेटिंग की थी खबर।

इससे पहले एक्ट्रेस को लेकर यह खबर आई थी कि वह सलमान खान को डेट कर रही हैं। इन रूमर्स को तब और हवा मिली, जब सलमान ने पूजा के भाई ऋषभ हेगड़े के भाई की शादी अटेंड की। हालांकि, एक्ट्रेस ने इन खबरों का भी खंडन कर इन्हें गलत बताया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top