आज हम आपको यहां बताने जा रहे है की साल 2023 अप्रैल के महीनें में किस कंपनी ने की है सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार की बिक्री. आपको बतादें की अभी हाल ही में इलेक्ट्रिक कार सेल्स की लिस्ट को जारी किया गया है जिसमें की टाॅप 10 कंपनियों के नाम शामिल की गई है. तो चलिए जानते है इन कंपनियों के बारें में और उनकी बिक्री के बारें में.
Tata Motors
आपको बतादें की इस साल 2023 अप्रैल में पहले नंबर पर सेल्स के मामले में टाटा कंपनी को देखा जा सकता है. बतादें की कंपनी ने अप्रैल 2023 की सेल्स के दौरान करीबन 4392 इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की है. वहीं मार्च की बिक्री का आंकड़ा 7137 कारों का रहा है. जिसके आधार पर कंपनी की सेल्स में एक महीनें में 2745 कारों की कम बिक्री को देखा गया है. इसके साथ ही आपको बतादें की साल 2022 में ये बिक्री तकरीबन 1817 यूनिट की थी.
Mahindra
दूसरें नंबर पर सेल्स् के मामले में आगे रही महिंद्रा कंपनी जिसने साल 2023 अप्रैल में तकरीबन 505 यूनिट कार की बिक्री की है. मार्च के आकंड़ो को देखा जाए तो आपको बतादें की कंपनी ने 237 कार की बिक्री को दर्ज किया है. महीनें के आधार पर कंपनी ने 113 फीसदी की ग्रोथ को दर्ज किया है.
MG Motors
तीसरें नंबर पर इस लिस्ट में एमजी मोटर्स का नाम सामने आ रहा है जिसमें बताया जा रहा है की कंपनी ने इस साल अप्रैल में करीब 335 यूनिट की बिक्री की है. वहीं मार्च में ये बिक्री अप्रैल से ज्यादा रही. जिसमें की कंपनी ने 494 यूनिट की बिक्री को दर्ज किया.
Citroen
इस लिस्ट में चैथे नंबर पर सिट्रोएन कंपनी का नाम शामिल है. जिसनें की अप्रैल 2023 में 229 यूनिट कार की बिक्री की है. वहीं मार्च में कंपनी ने 202 यूनिट की बिक्री को दर्ज किया. कंपनी ने इस दौरान महीनों के आधार पर तकरीबन 13.37 फीसदी की ग्रोथ को देखा है.