Haryana Dancer Video : हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी इन दिनों काफी चर्चा में है. चर्चा में रहने की वजह है उनका डांस. उनके डांस की चर्चा न केवल गांव के स्टेज तक सीमित है बल्कि उनके चर्चे दूर दूर तक होते है. आए दिन उनके कोई ना कोई डांस वीडियो वायरल होते रहते है. हर बार उनका डांस लोगों के दिलों पर राज करने लगता है.
एक बार फिर सुनीता बेबी का एक डांस काफी सुर्खियों में छाया हुआ है. इस डांस वीडियो के अंदर बेबी कुंडी खोल दूंगी गाने पर नाच रही है. साथ ही इस डांस शो में ऐसे जोरदार ठुमके बेबी ने लगाएं है कि लोग बस देखते ही रह गए.
बेबी के अलावा ऐसी कई डांसर है, जो अपने डांस से पूरे स्टेज पर गदर काट देती है. लेकिन जो बात बेबी की मस्ती भरे डांस में होती है वो और किसी डांसर में कहां.
अगर आप इस वीडियो को देख लेंगे तो बेबी के इस मस्ताने डांस को बार बार देखना पसंद करेंगे. अगर आपको वीडियो पसंद आए तो कमेंट कर के बेबी के डांस की तारीफ जरूर करें. वैसे तो यह कहना गलत नहीं है. हरियाणा की डांसर को अगर किसी ने पहचान दिलवाई है तो वो कोई और नहीं बल्कि सपना चौधरी है. सपना आज badu सितारा बनकर चमक रही है. वहीं अब तो वो बड़ी बड़ी एल्बम और बड़े बड़े शो में जज बनकर जाती है.