Swiggy: आपको बतादें, कि बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी में अब जल्द ही कई लोगों की नौकरियां जानें का खतरा बन चुका है. जहां पर एक बार फिर से स्विगी में छंटनी को शुरू किया जानें वाला है. रिपोर्ट के अनुसार इस बात का पता चला है, कि स्विगी जो कि एक बेहद बड़ी फूड और ग्रोसरी डिलीवरी कपंनी है, अब जल्द ही अपने वर्कफोर्स का तकरीबन 6 प्रतिशत का हिस्सा बाहर करने वाली है. आपको बतादें, कि कंपनी का मोटो इस छंटनी को लेकर केवल इतना ही है, कि कंपनी अपने पर लगने वाली लागत को अब सीमित करना चाहती है. जिसके कारण से 6 प्रतिशत तक का वर्कफोर्स इस दौरान निकाला जानें वाला है. बताया जा रहा है, कि इस दौरान तकरीबन 400 से भी ज्यादा कर्मचारियों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ सकता है. वहीं कंपनी चाहती है, कि वह जल्द से जल्द बेहतरीन मुनाफा कमा सके. ऐसे में ये छंटनी करना बेहद आवश्यक हो गया है.
आपको बतादें, कि इस छंटनी के दौरान कंपनी के काॅल सेंटर, प्रोद्योगिकी और कॉर्पोरेट भूमिकाओं वाले सेक्टर से लोगों को हटाया जानें वाला है. जिसमें से तकरीबन 350 से लेकर के 400 लोगों की नौकरियां जानें वाली है. वहीं आपको बतादें, कि ये जानकारी कंपनी की तरफ से ही जारी की गई है. कंपनी की छंटनी का ये प्रोसेस अगले सप्ताह से किया जानें वाला है. जिसमें कि लोगों को हटाया जानें वाला है.
अपनी कंपनी पर बढ़ रही लागत को घटानें के लिए इसके साथ ही मुनाफे में इजाफे को लेकर के ये बड़ा फैसला कपंनी की तरफ से जारी किया गया है. जिसमें कि कंपनी प्रोफिट कमानें के लिए अब अपने विभिन्न सेक्टरों से लोगों की छंटनी कर रही है. आपको बतादें, कि ये छंटनी एक दम से नही की जानें वाली है, इसे अगले सप्ताह से धीरे धीरे किया जानें वाला है. जिसमें कम से कम 400 लोगों की नौकरियां जानें वाली है.