Home Made Remedies For Pigmentation: उम्र के साथ साथ हमारे चेहरे पर बहुत सी समस्यांए उतपन्न होने लगती है. जिसमें से एक है स्किन पिगमेंटेशन. जिससे हम काफी परेशान हो जाते है. आज कल के लाइफस्टाइल को देखतें हुए ये दिक्कतें बेहद कम उम्र में भी सामने आ रही है. जिसके लिए लोग अक्सर बहुत ज्यादा खर्चा करते है. कई लोग डाॅक्टर से इन दिक्कतों का ईलाज करातें है. तो वहीं कुछ लोग अपने ब्यूटी पालर्र जैसी जगहों पर जा कर के इनको ठीक करानें की कोशिश करते है. बहुत सी बार देखा गया है, कि काफी ईजाल कराने के बाद भी ये स्किन पिगमेंटेशन दूर नही हो पाती है. आज यहां आपको इस दिक्कत को जड़ से हटानें के लिए कुछ उपायों के बारें में जानकारी मिलने वाली है. जिनकी मदद से आप अपनी परेशानी के हल कर सकते है. साथ ही में ये घरेलू उपाय है, जिससे आपको कोई भी नुकसान नही होगा. तो ये है कुछ घरेलू उपाय
एलोवेरा का करें इस्तेमाल
आपने अक्सर देखा होगा, कि एलोवेरा में हमारी त्वचा के रोगांे के लिए बहुत से ईलाज मौजुद होते है. लेकिन बहुत सी बार हमे उन ईलाजों के बारें में जानकारी नही होती है. तो ऐसे में अगर आप रोजाना फेस वाॅस के बाद से एलोवेरा जेल को अपने फेस पर अप्लाई करती है, तो आपको दिखेगा कि आपके फेस पर एक अनोखी सी चमक आने लगेगी. साथ ही आपकी स्किन पर मौजुद स्किन पिगमेंटेशन भी जल्द ही दूर हो जाएगी.
दूध से हटांए स्किन पिगमेंटेशन
आपको बता दें, दूध के अंदर स्किन वाइटनिंग के गुण मौजुद होते है. जिसे आप अपनी स्किन पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है. आप इसको शहद के साथ में मिक्स कर सकते है. बेसन में आप दूध को मिक्स कर के फेस पर मास्क को अप्लाई कर सकते है. जिससे कि आपकी स्किन पिगमेंटेशन जल्द ही दूर हो जाएगी.
बेसन का करें इस्तेमाल
बेसन को हमारी स्किन के लिए काफी पहले से इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें, कि इसमें एक्सफोलिएटिंग एजेंट होते है, जिसकी मदद से चेहरे पर मौजुद गंदगी को आसानी से निकाला जा सकता है. साथ ही इसमें स्किन पर मौजुद बहुत सी परेशानियों के हल भी छुपे हुए होते है. इसकी मदद से आप अपनी स्किन को चमकदार और रंग को निखार सकते है.