Side Effects Of Ghee: हमारें भारत देश में दादी और नानी हमें शुरू से ही घी का सेवन करना सिखाती है. देशभर में लगभग हर एक चीज में घी का सेवन किया जाता है. वैसे तो इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पांए जाते है, साथ ही खाने के स्वाद को भी डबल कर देता है. लेकिन, वो कहते है ना जरूरत से ज्यादा कोई भी चीज केवल नुकसान का ही कारण बनती है. ऐसे में अगर बात की जाए घी के सेवन की तो इसका ज्यादा सेवन भी आपके शरीर को बीमार बना सकता है. आपकेा जान कर के हैरानी हो रही होगी, आइए जानते है, कैसे ये ज्यादा घी आपको बीमार कर सकता है:
वेट को तेजी से बढ़ाता है
रोजाना जो लोग घी का सेवन करते है, उन लोगों का वेट घी के सेवन से तेजी से बढ़ने लग जाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि घी के अंदर कैलोरी की मात्रा थोड़ी सी ज्यादा होती है. जिससे की आपका वजन बढ़ सकता है. तो अगर आप वेट को घटाना चाहते है, तो इसे अपनी डाइट में कम ही रखें.
दिल के मरीजों के लिए नही होता सही
फैटी एसिड की मात्रा घी के अंदर काफी ज्यादा पाई जाती है. जो की दिल के मरीजों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. ऐसे में अगर आप हार्ट से जुड़ी हुई कोई भी परेशानी है, तो जरूरी है की आप इसे अपनी डाइट में शामिल ना ही करें तो बेहतर है. यदि इसका सेवन करते भी है, तो कम मात्रा में करें.
लीवर को कर सकता है कमजोर
यूं तो घी को खाने के बहुत से फायदे होते है, लेकिन अगर जरूरत से भी ज्यादा खाया जाए. तो ये नुकसान की वजह बन सकता है. ऐसे में अगर आप लीवर की दिक्कतों से जूझ रहे है, तो इसके लिए आपको घी का सेवन कम ही करना चाहिए. फैटी लीवर की समस्या बहुत से लोगों में देखनें को मिलती है, जिसमें घी का सेवन काफी नुकसानदेह हो सकता है.