आपको बतादें की भारतीय मार्केट में 3 रो वाली एसयूवी की मांग में अब तेजी देखने को मिल रही है. तो अगर आप भी हाल ही में कोई न्यू एमपीवी कार की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है यहां हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही बेहतरीन एमपीवी कारों के बारें में. तो चलिए जानते है इन कारों के बारें में.
Renault Triber
इस लिस्ट में पहला नाम रेनाॅल्ट कपंनी की ट्राइबर का शामिल किया गया है. बात करें इस कार की कीमत की तो आपको बतादें की मार्केट में रेनाॅल्ट ट्राइबर की कीमत 6.33 लाख रूपये तक की है. वहीं इसके साथ ही इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है.
Maruti Suzuki Ertiga
आपको बतादें की ये गाड़ी आपको तीन रो , सात .सीटर सेटअप के साथ उपलब्ध कराई जाती है. जिसमें आपको मिलता है एक 1.5 लीटर का एनए पेट्रोल इंजन और साथ ही सीएनजी किट का विकल्प. मार्केट में इस कार की कीमत 8.64 लाख रूपये तक की है.
Maruti Suzuki XL6
बतादें की देश में सबसे ज्यादा सेल करने वाली कंपनियों में एक नाम मारूति सुजुकी का भी शामिल है. जिसमें मारूति सुजुकी एक प्रीमियम कार है. वहीं इसमें 6 लोग तक बैठ सकते है. वही इस कार की कीमत मार्केट में 11.56 लाख रूपये तक की है.
Mahindra Bolero
महिंद्रा कंपनी भी देश में सबसे ज्यादा सेल करने वाली कंपनियों में से एक है. वहीं मार्केट में इस कार की कीमत 9.78 लाख रूपये तक की है. इसके साथ ही बोलेरो नियो की यहां पर कीमत 9.63 लाख रूपये तक की है. दोनो ही कारों को डीजल की मदद से चलाया जाता है.
Mahindra Scorpio Classic
बतादें की इस कार की भातीय बाजार में कीमत 13 लाख रूपये तक की है. जिसमें आपको मिलता है 2.2 लीटर का डीजल इंजन जो की 135 पीएस का पावर जेनरेट कर सकता है.