Tiger 3 Trailer: सलमान खान के फैंस उनकी फिल्म Tiger 3 का इंतजार एक लंबे वक्त से कर रहे है, जहां पर अब फैंस का इंतजार पर जल्द ही फुल स्टाॅप लगने वाला है. जल्द ही टाइगर 3 मूवी बड़े पर्दो पर नजर आनें वाली है. इसके साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ावा देनें के लिए अभी कुछ दिनों पहले ही टाइगर का स्पेशल मैसेज लोगों को दिखाया गया था. जिसनें लोगों की इस फिल्म को लेकर के उत्सुकता को बढ़ा दिया है. सलमान और कटरीना की जोड़ी को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखनें के लिए लोग बेताब हो रहे है. वहीं बात आ रही है, इस फिल्म के ट्रेलर की तो, जल्द ही इस मूवी का ट्रेलर रीलिज किया जानें वाला है.
कब होगा टाइगर मूवी का ट्रेलर रीलिज
टाइगर के पहले दोनो पार्ट को लोगों ने बेहद पसंद किया. जिसके बाद से अब टाइगर 3 का चर्चा हर जुबान पर हो रहा है. ऐसे में इस मूवी के ट्रेलर को लेकर के बातें चल रही है. दरअसल, पठान में सलमान उर्फ टाइगर के कैमियों में दिखनें के बाद से ही, टाइगर 3 को देखनें के लिए लोग बेताब हो गए है. जिसके बाद से, खबर सुनने को मिल रही है, कि इस महीनें में टाइगर 3 के ट्रेलर को दिखाया जानें वाला है.
क्या अलग होनें वाला टाइगर का रोल
इस फिल्म में सलमान और कटरीना के साथ ही में, इमरान हाशमी भी दिखनें वालें है. कुछ समय पहले ही रीलिज हुए टाइगर 3 के स्पेशन मैसेज से ये बात तो पक्की हो गई है, कि मूवी में सलमान इस बार एक अलग ही अंदाज में दिखनें वाले है. मैसेज में दिखाया गया है, कि टाइगर पर अपने देशद्रोह का बड़ा इलजाम लगा है. अब देखना ये है, कि इस मूवी में आखिर स्टोरी किस प्रकार से होने वाली है.
टाइगर 3 के बारें में खबर सामने आई है, कि इस फिल्म को इस बार 3 भाषाओं में बाॅक्स ऑफिस पर रीलिज किया जानें वाला है. जिनमें हिंदी, तमिल, तेलुगू भाषा शामिल है. इस दिवाली के त्योहारी दिनों में इस मूवी को सिनेमाघरों में पेश किया जानें वाला है. जिसके बारें में अभी कोई पुक्ता जानकारी हासिल नही हुई है.