सर्दियों के मौसम में बढ़ सकता है दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा, इन तरीकों से करें अपना बचाव, जानिए डीटेल्स

Heart Attacks In Winter

Heart Attack In Winters: सर्दियों के मौसम कई लोगों के लिए बेहद मजेदार मौसम होता है. वहीं कई लोगों के लिए ये मौसम ​बहुत तरीके की बीमारियों को लेकर के आता है. ऐसे में इस मौसम में अपनी सेहत का बचाव करना हमारे लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है. आपकेा बतादें, कि सर्दियों के मौसम दिल से जुड़ी परेशानियों का खतरा भी काफी हद तक बढ़ सकता है. जिसमें सांस लेने में दिक्कत और दिल के दौरा जैसी बीमारियां सामने आती है. इसके साथ ही हाई बल्ड प्रेशर का खतरा भी इस मौसम में थोड़ा ज्यादा रहता है. सर्दियों में दिल से जुड़ी समस्यांए होने के बहुत से कारण होते है. ​ आइए जानते है.

क्यों ​होती है सर्दियों में दिल से जुड़ी परेशानियां

आपको बतादें, कि सर्दियों के मौसम में हम सभी अपने आप को गर्म रखनें की पूरी कोशिश करते है. जिसके साथ ही में हम अपने काम भी करते है. आपको बतादें, कि इस मौसम में बाहर के मुकाबले में हमारा तापमान काफी कम होता है. जिसकी वजह से हमारे शरीर में एक स्थिति उतपन्न हो जाती है. जिसे वेसोकन्सट्रिक्शन का नाम दिया जाता है. बतादें, कि इस स्थिति में हमारी बॉडी की नसे ठंड के चलते सिकुड़ने लग जाती है. जिसके कारण से हमारे शरीर में रक्त का संचार सही तौर पर नही हो पाता है. ऐसे में हार्ट अटैक का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. वहीं ब्लड वेसेल्स के सही रूप से काम ना करने पर बॉडी में ब्लड क्लॉटिंग बननें के भी काफी चांस रहते है. ऐसे में सर्दियों के टाइम पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिविटी करना बेहद जरूरी होता है. जिससे कि हम अपने आप को गर्म रख सके साथ ही में हमारी ब्लड वेसेल्स भी सही रूप से काम कर पाए.

इन तरीकों से करें बचाव

आपको बतादें, कि अगर आप चाहते है कि सर्दियों के मौसम में आप पूरी तरह से स्वस्थ रहे और साथ् ही में दिल से जुड़ी परेशानियों से बच सके.तो इसके लिए आपको एक्टिविटी करते रहना चाहिए. सर्दियों के मौसम में एक जगह बैठकर के ना रहे और जितना आपसे हो सके उतना काम करें. जिससे आपकी बॉडी एक्टिव रह सके.

इस मौसम के दौरान कई लोग शराब और सिगरेट आदि का सेवन ज्यादा करते है. जिससे उन्हें लगता है, कि उनका शरीर गर्म रहता है. परंतु आपको बतादें, कि सर्दियों के मौसम के दौरान इन सभी चीजों का सेवन हमारे शरीर को और अधिक क्षति पहुंचा सकता है.

ठंड के मौसम में ज्यादा शुगर और फैट वाला खाना खानें से आपको बचना चाहिए. जिससे कि आप अपनी दिल की सेहत को बेहतर रख सके. वहीं पर आपको ज्यादा नमक का खाना भी नही खाना चाहिए. नमक का सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ सकती है. ऐसे में नमक का कम सेवन करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top