नई दिल्ली: एक सर्वे के अनुसार भारत में अब लोग पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियों को छोड़कर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ डिमांड करते हुए दिख रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दामों का बोझ अब लोगों से सहा नहीं जा रहा है, ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेना पसंद कर रहे हैं.
वहीं अगर भारत के ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात करें तो हर एक कार निर्माता कंपनियां अपनी बेहतरीन रेंज के साथ जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में है. इसी बीच अब सबसे सस्ती और सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार पेश होने वाली है. दिखने में यह टाटा नैनो से भी छोटी होगी जिसका नाम है Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक कार.
इस छोटी कार में आपको सभी फीचर एकदम लग्जरियस और डिजिटल स्मार्ट मोड वाले मिलेंगे. वहीं इसमें दी जा रही बैटरी और मोटर आपको एकदम दमदार पावर के साथ दिया जाएगा. आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Yakuza Karishma Battery Pack Specification Information
सबसे पहले इस आने वाली सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के इंजन की जानकारी दे देते हैं. यह एक 3 सीटर फैसिलिटी वाली कार होगी. जिसका बैटरी परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहने वाला है. अनुमान लगाया जा रहा है इसमें अपको 60v42ah की दमदार बैटरी दी जाएगी. वहीं इस बैटरी को आप जल्द से जल्द चार्ज करने पर फुल चार्ज होने के बाद 50 से 60 किलोमीटर तक का सफर कर सकते है.
Yakuza Karishma Electric Car Price
कीमत की जानकारी दें तो आपको बता दे, इसकी कीमत आपको बहुत सस्ती पढ़ने वाली है. फिलहाल अभी आधिकारिक तौर पर कीमत तय नहीं है. लेकिन रिपोर्ट में सामने आया है कि इसकी कीमत ₹ 1.79 लाख रुपए से शुरू होती.
Yakuza Karishma All Features Details
फीचर के मामले में इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर मिलने वाले हैं. सेफ्टी फीचर का भी पूरा ख्याल इसमें रखा जाएगा. इसमें आपको डिजिटल मीटर, डिजिटल कंसलटेंट, नेवीगेशन, गुड क्वालिटी साउंड सिस्टम, चाइल्ड लॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और एयरबैग जैसी सुविधा मिलेगी.