नई दिल्ली : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इन दिनों काफी वायरल और काफी चर्चाओं में नजर आ रही हैं. अगर आप हरियाणवी डांसर का नाम सर्च करेंगे तो सबसे ऊपर सपना चौधरी का ही नाम आएगा. सपना चौधरी एक ऐसी डांसर है जिन्होंने हरियाणवी डांसर को पहचान दिलाई है.
फिलहाल सपना चौधरी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह देसी ठुमको से इंग्लिश मीडियम गाने पर नाचती हुई दिख रही है. वीडियो में इतना जबरदस्त और पॉवरफुल सपना चौधरी ने डांस किया है कि लोग उन्हें देखकर काफी तालियां बजा रहे हैं.
लोग सपना के डांस को देखकर इतने मदहोश होते देख रहे हैं की भीड़ स्टेज पर चढ़कर सपना के ऊपर हजारों के नोट की बरसात करते दिख रही है. हर कोई सपना का फैन है. सपना आज एक ऐसी सितारा बन चुकी है जो सबसे ऊपर हरियाणवी डांसर के लिस्ट में आती हैं.
बता दे सपना चौधरी का हर एक अंदाज सभी को पसंद आता है. जवान बूढ़े और यहां तक कि महिलाएं सपना की बहुत बड़ी फैन है. हर कोई सपना के डांस स्टेप को हर एक शादी और पार्टी में करता हुआ दिखता रहता है.
आपको बता दें आपको याद होगा सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में भी सपना चौधरी एंट्री कर चुकी हैं. बिग बॉस के शो में भी दर्शकों ने सपना को भर भर के प्यार दिया. हालांकि वह बिग बॉस का शो नहीं जीत सकी, लेकिन लाखों लोगों के दिलों को उन्होंने जीत कर दिखा दिया.