Sapna choudhary: हरियाणवी डांसर को अगर किसी डांसर ने पहचान दिलाई है तो इस लिस्ट में सपना चौधरी का नाम सबसे पहले आता है. सपना चौधरी भले ही आज एक बहुत बड़ी सितारा बन गई हो, लेकिन उनके इस कदम ने कई सारी डांसर को पहचान दिला दी.
आज सपना बॉलीवुड हसीनाओं तक को पीछे करती हुई दिख रही है. यहां तक की उन्होंने बिग बॉस में भी कदम रखकर अपनी पापुलैरिटी को और आगे बढ़ा दिया था. आज भी उनके लोग इतने दीवाने हैं कि उनकी पुरानी वीडियो भी नए जैसी वायरल होकर यूट्यूब पर तहलका मचाती रहती हैं.
अबकी बार इंटरनेट पर एक यूट्यूब चैनल पर सपना चौधरी का कोई एक-दो साल पुराना नहीं बल्कि 6 साल पुराना वीडियो निकलकर सामने आया है. जो अब तक वायरल होकर 6 मिलियन से ज्यादा चल चुका है.
यह वीडियो इंटरनेट पर ऐसी तबाही मचा रहा है कि जैसे कोई नई बॉलीवुड हसीना का वीडियो हो. अगर आप इंटरनेट पर इस डांस को अभी तक नहीं देख पाए हैं तो अभी के जाकर अभी लिंक पर क्लिक कर कर देखें. आप भी कमेंट बॉक्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दें और सपना चौधरी के इस लाजवाब डांस को कमेंट करें और देखें वीडियो.