Dancer Sapna Chaudhary : डांसर सपना चौधरी एक ऐसी हरियाणवी डांसर है, जिसके हर एक डांस शो में आप सैकड़ो की तादाद में भीड़ देख सकते हैं. सपना चौधरी के लिए इस कदर लोग पागल है कि उनकी एक झलक तक को लोग बेसब्री से देखते हैं.
जोरदार ठुमके और एनर्जी भरे डांस से पूरी महफिल का दिल सपना चौधरी इस कदर लूट लेती है कि लोगों में भी जोश चढ़ जाता है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि न केवल बच्चे महिलाएं नौजवान को सपना चौधरी का डांस पसंद होता है, बल्कि बुजुर्ग भी उनके डांस को देख मजे लेने लगते हैं. यहां तक की ताऊ को भी जवानी चढ़ जाती है बिंदास सपना का डांस देख के.
इस खबर में सपना चौधरी के एक ऐसे डांस की चर्चा हम करने वाले हैं, जिसमें आप देख सकते हैं इस कदर भीड़ मौजूद है कि लोगों को बैठने और खड़े होने तक की जगह नहीं मिल पा रही.
हर कोई बस सपना को ताकता जा रहा है और एक के ऊपर एक भरी महफिल में चढ़ता जा रहा है. भीड़ को देख अंदाजा लगा सकते हैं कि सपना चौधरी को लोग कितना पसंद करते हैं और उनके डांस के लोग कितने बड़े फैन हैं.
सपना चौधरी का इंटरनेट पर वीडियो लाखों में नहीं बल्कि हर बार मिलियन में ही धूम मचाकर वायरल होता है और यह वीडियो भी 21 मिलियन तक चल चुका है. लोग भर भर के सपना की अदाओं के जादू और उनकी तारीफ जमकर कमेंट बॉक्स में करते दिख रहे हैं.