पुणे के लोनावाला में स्थित ‘भूमि डैम’ के नजदीकी झरने में अचानक सैलाब आ गया, जिसमें एक पूरा परिवार बह गया. परिवार के पांचों सदस्यों में से तीन लोगों के सब बरामद हो चुकी है लेकिन अभी दो लोगों का कुछ पता नहीं चला है. झरने में अचानक पानी की गति तेज होने से वह परिवार लहरों के बीच फंस गया था और पानी के साथ बहता चला गया. हालांकि वहां पर मौजूद लोगों ने उनकी सहायता करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, पूरा परिवार बहता चला गया.

अभी तक नहीं मिले दो बच्चों के शव
महाराष्ट्र के पुणे से एक दुखद हादसे की घटना सामने आई है. इस हादसे में अचानक पानी की गति तेज होने के कारण एक परिवार बहता चला गया. बताया जा रहा है कि परिवार पुणे में स्थित भूमि डैम के पास झरने का आनंद लेने के लिए आया था. इस हादसे में बहे तीन लोगों के शव अभी तक सामने आ चुके हैं, दो लोगों की तलाश अभी तक जारी है. इस हादसे में बही महिला की उम्र 36 और दोनों लड़कियों की उम्र 8 और 13 साल बताई जा रही है. यह शव डैम के पास स्थित नदी से मिले हैं.
डैम के पास हु इस घटना का एक वीडियो भी बहुत वायरल हो रहा है जिसमें पूरा परिवार बहता हुआ दिखाई दे रहा है और लोग सहायता करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में पूरा परिवार पानी के बीच उलझता हुआ साफ-साफ दिखाई दे रहा है. उसे वीडियो में लोग अब अलग-अलग तरह से उनकी सहायता करने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं कोई पानी में उन्हें बचाने के लिए रस्सी फेंकते हुए भी नजर आ रहा है.

लोगों की कोशिश रही असफल रहता चला गया परिवार
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए वहां की स्थानीय पुलिस ने परिवार की पहचान को अंसारी परिवार बताया है. और साथ ही यह भी बताया है कि यह परिवार झरने का आनंद बारिश में लेने के लिए यहां आया था. लेकिन फ्लैश फ्लड अचानक से आने के कारण सभी व्यक्ति पानी में बह गए. वहां मौजूद लोगों ने उन सभी को पानी में रस्सी फेंक कर बचाने का प्रयास भी किया लेकिन वह असफल रहे.
मौके पर मची चीख- पुकार

अचानक से फ्लैश फ्लड आने के कारण परिवार के सदस्य एक-एक करके पानी के बहाव की चपेट में आ गए. घटना को भांपते हुए मौके पर ही शोर मच गया और लोग उन्हें बचाने के प्रयास में लग गए लेकिन कोई भी नहीं बच पाया. सब पानी में बहते चले गए. वहां की स्थानीय पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तीन लोगों के शव मिले है. जिसमें से महिला की उम्र 36 वर्ष है और बाकी दो लड़कियों की उम्र 8 और 13 साल बताई जा रही है. अभी भी इस परिवार के दो बच्चों के शव नहीं मिले हैं. जिनकी उम्र चार और 9 साल बताई जा रही है और पुलिस द्वारा उनके शव की तलाश जारी है.