Komal Chaudhary Dance : सेक्सी अदाओं और अपने हॉट डांस माइव्स से भारी पब्लिक में गदर मचाने वाली अगर कोई डांसर है, तो वह डांसर कोई और नहीं बल्कि हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी है. फिलहाल सेक्सी हॉट देसी अदाओं वाला हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऐसी नॉटी अदा वाला डांस स्टेप कर रही है की भीड़ भी उन्हें देख दंग रह गई.
वीडियो में इतने सेक्सी सेक्सी और हॉट मूवीस कोमल चौधरी ने मछली बन बनकर किए हैं कि लोग उनकी अदाओं को देखकर ही खूब तालियां और सीटियां बजा रहे हैं. जिस किसी ने भी इस डांस को देखा वह कोमल चौधरी की जमकर तारीफ करने लग गया. यहां तक की हरियाणवी डांसर में सबसे ऊपर नंबर पर आने वाली डांसर सपना चौधरी को भी कोमल चौधरी के डांस ने फेल कर दिया.
अगर आप भी इंटरनेट पर कोमल चौधरी का नाम सर्च करेंगे तो उनका यह धांसू स्टेज वाला डांस वीडियो निकाल कर सामने आ जाएगा. वीडियो में भरी महफिल में पूरे स्टेज पर उन्होंने ऐसा गदर डांस किया कि पब्लिक भी खूब हो हल्ला कर रही है. अगर आप वीडियो को अंत तक देखेंगे तो आपको दिखेगा की वीडियो में कोमल रंगीली स्टेज पर लेटकर भी लोगों को इशारा करते हुए रिझा रही हैं. इस वीडियो में कोमल लैला मैं लैला गाने पर डांस कर रही है, जिसको देख बुजुर्ग भी फिदा हो रहे है.