हम सभी को इस बिजी लाइफ में मानसिक रूप से शांति की जरूरत है. ऐसे में मेडिटेशन एकमात्र ऐसा जरिया है जिससे की आप अपनी लाइफ को ज्यादा आसान बना सकते है. आपको बतादें की हमारे देश में बहुत पुराने समय से ही ऋषि मुनि मेडिटेशन, ध्यान, योगा के जरिए अपना जीवन व्यतीत करते थे. आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे ही फायदो के बारे में जिनसे आपकी पूरी जिंदगी बदल सकती है. तो चलिए जानते है.
बड़ी बिमारियों से रखें दूर
बतादें की अगर आप रोजाना ध्यान लगाते है या फिर मेडिटेशन करते है तो आप बड़ी बिमारियों से दमर रहते है. मेडिटेशन से ना केवल आप बिमारियों से बचे रहते है बल्कि इससे आपकी मानसिक शक्ति भी काफी हद तक बढ़ जाती है. साथ ही आप स्ट्रेस जैसी दिक्कतों से दूर रहते है.रिसर्च से पता चला है की रोजाना ध्यान लगाने से आप एग्ेंजाइटीख् केंसर, अस्थ्मा और दिल की गंभीर बिमारियों से दूर रहते है.
मन को करें कंट्रोल
रेाजाना ध्यान लगाने से आपका मन शांत होता है. आज कल के जीवन में ज्यादातर तनाव होता है. जिससे आपको नींद नही आती है और आप हर समय कुछ ना कुछ सोचते ही रहते है. इसके लिए जरूरी है की आप रोजाना ध्यान लगांए. जिससे आप तनाव से दूर रह सके.
इस तरह से करें ध्यान
आपको बतादें क मेडिटेशन करने के बहुत से तरीके होते है. जिनके लिए आप अपने फोन पर भी सर्च कर सकते है. इसके अलावा आप मेडिटेशन या फिर योगा क्लास का सहारा ले सकते है. जिससे की आपकी ध्यान शक्ति बेहतर बन सके. ज्यादा तौर पर इसकी शुरूआत ब्रीदिंग एक्सरसाइज से की जाती है. जिसके आपको एक गहरी संास लेनी होती है और उस पर अपने ध्यान को केंद्रित करना होता है. इसके बाद इस बात पर गौर करें की आपको सांस छोड़ते समय कैसा महसुस होतस है अपनी सांसों की ध्वनी पर ध्यान दें उन्हें सुनें. इसके साथ ही अपनी बाॅडी के हर हिस्से पर भी ध्यान लगाने की कोशिश करें