नई दिल्ली: भारतीय बाजार में ऐसी कई चाइनीस फोन कंपनियां मौजूद है जो आए दिन नए-नए हैंडसेट लॉन्च कर लोगों को लुभाने का काम करते रहते हैं कोई दमदार बैटरी के साथ एडवांस फीचर देने का दावा करती है, तो कोई फोन कंपनी स्टाइलिश और स्टनिंग लुक देकर लोगों को आकर्षित करने का काम करती है. इसी बीच हम एक ऐसे फोन की बात कर रहे हैं जो बेहद ही ब्यूटीफुल लुक और शानदार फीचर के साथ आपको कम दाम में मिलने वाला है.
इस खबर में हम बात कर रहे है Techno Pop 7 Pro Smartphone की. ये फोन 16 फरवरी को लॉन्च होने वाला है, चलिए आपको विस्तार से बताते है इस फोन में आपको क्या क्या फीचर्स मिलने वाले हैं.
Techno Pop 7 Pro Smartphone Features
इस फोन में आपको 6.6 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलने वाली है, स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपकों 4जीबी रैम और 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा.
कैमरा क्वालिटी की बता करें तो Techno Pop 7 Pro में आपको डुअल फ्लैश के साथ 13 MP कैमरा मिलेगा. फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें आपको वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही साथ Wi-Fi, Bluetooth, MF radio , फास्ट चार्जिंग प्वाइंट के साथ सी टाइप चार्जर, फिंगरप्रिंट सेंसर आदि जैसे इनबिल्ड फीचर्स मिलेंगे.
Techno Pop 7 Pro Smartphone की कीमत
Techno Pop 7 Pro Smartphone की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुवाती कीमत 11,400 रूपये हो सकती है बाकी आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत का खुलासा 16 फरवरी को हो जाएगा. लॉन्च होने वाले इस फोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको कई कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे जैसे की इसमें आपको ब्लैक Black, ब्लू Blue, और पर्पल Purple जैसे कलर उपलब्ध मिलेंगे.
तो अगर आप भी कम बजट में धातु फीचर्स वाला एडवांस लुकिंग 5जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह मौका ना गमन 16 फरवरी को लॉन्च होते ही इस Techno Pop 7 Pro Smartphone को घर ले आए.
इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की सूचना खुद Techno Mobile India ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट टि्वटर पर पोस्ट कर के दी है, बकायदा ट्वीट करते हुए टेक्नो मोबाइल इंडिया ने इस फोन के लॉन्च होने की जानकारी दी.
Discover your potential, open new possibilities and achieve more with the multitasker TECNO POP 7 Pro.
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) February 15, 2023
Launching tomorrow!
#TECNO #TECNOsmartphone #TECNOPOP7Pro pic.twitter.com/CpWkSCuvoq