नई दिल्ली : चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो या फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार. डबल इंजन की सरकार जनता के लिए हर संभव सुविधाएं देने की कोशिश में है. ऐसे में सरकार द्वारा कई सारे अभियान और कई सारी योजनाएं भी चलाई जा रही है जिससे जनता को आराम और सुविधा मिले. इसी बीच अब केंद्र सरकार की ओर से पीएम जन आरोग्य योजना और योगी सरकार द्वारा सीएम जन आरोग्य योजना चलाई रही है. जिसके तहत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की स्पेशल सुविधा के लिए अभियान चलाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें यह स्पेशल अभियान 31 दिसंबर 2023 तक रखा गया है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने की स्पेशल सुविधा दी जा रही है. इस स्पेशल अभियान के तहत अलग-अलग जगह पर अलग-अलग टीम का गठन किया गया है.
सबको मिलेगा ऐसे लाभ
आंकड़ों के अनुसार आपको बता अब तक तकरीबन 4.15 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिल चुकी है. सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत तेजी से आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया जारी है. इस स्कीम के तहत उस परिवार को भी जोड़ा गया है जिसमें 6 या फिर उससे ज्यादा फैमिली मेंबर है इसके अलावा जिस परिवार में केवल बुजुर्ग रहते हैं वह भी इस स्कीम में अब जोड़ें जा रहे है.
ऐसे में यह उन लोगों के लिए काफी अच्छी सुविधा होने वाली है जिनके आयुष्मान कार्ड बीच में ही लटके हुए थे. बीच में लटके हुए लोगों के लिए यह स्पेशल अभियान काफी अच्छा रहेगा. तो अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए दर-बदर भटक रहे थे तो अब आपको भटकने की जरूरत नहीं है. अब आसानी से सरकार द्वारा चलाए गए इस स्पेशल अभियान के तहत आप अपना आयुष्मान कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं. तो बिना देरी के आप भी आसानी से आयुष्मान कार्ड का हिस्सा बने.