आपको बतादें की बारिश के मौसम में अक्सर ह्यूमिडिटी बढ जाती है जिसका असर हमारी पूरी बाॅडी नी ही देखने को मिलता है. मानसुन मे सीजन में हमें बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना होता है. कई बार बारिश की वजह से हमारे बाल काफी फ्रिजी हो जाते है. ऐसे में बहुत सी महिलाओं को परेशानी हो जाती है. आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा बताने जा रहे है की कैसे आप बारिश के मौसम में अपने बालों को सही और फ्रिज फ्री रख सकते है तो चलिए जानते है. इन टिप्स के बारें में.
कंडीशनर और सिरम का करें इस्तेमाल
आपकेा बातदें की मानसुन के सीजन में बालों को कम से कम ही धोना चाहिए. अगर आपके बाल ज्यादा ड्राई है तो ऐसे में अपने बालों को कम धोए और कंडीशनर और सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे की आपके बाल फ्रिज से दूर रह सकते है.
बालों को धोनें के बाद तुरंत ना करें कंघी
आपको बतादें की गीले बाल सबसे कमजोर होते है. ऐसे में कभी भी आप बालों को तुरंत धोने के बाद कंघी बिल्कुल नही करना चाहिए. अपने बालों को सुलझानें के लिए हमेशा एक बड़े दातों की कंघी का ही इस्तेमाल करें. इसके साथ ही धोने के बाद अपने बालों को सुखने के लिए छोड़ दे और उसके बाद ही कंघी करें.
स्टाइलिंग करें कम
बारिश के मौसम में अपने बालों को कम से कम स्टाइलिंग करनी चाहिए. इसके साथ ही आपकेा बतादें की अगर आपको स्टाइलिंग करनी ही है तो उसके लिए कम हीट वाले टूल्स का ही इस्तेमाल करें जिससे की आपके बालों को कम से कम नुकसान हों. अगर आप अपने बालों को स्टाइल करने के लिए एक हीटिंग टूल कर इस्तेमाल कर रहे है तो ऐसे में उसका टेम्प्रेचर अच्छे से सेट करलें और उसके बाद से ही अपने बालों की स्टाइलिंग करें.