आपको बतादें की सेहत के साथ ही मसूड़ो को स्वस्थ रखना होता है उतना ही जरूरी. मसूड़ो के बारें में लोगों को थोड़ी कम जानकारी दी जाती है. कम जानकारी ददिए जाने के कारण इनके बारें में लोगों को ज्यादा पता नही होता है. आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है ओरल हेल्थ और मसूड़ो के रंग के बारें में जिनकी मदद से आप जान सकते है अपनी ओरल हेल्थ का हाल. तो चलिए जानते है.
कैसे करें स्वस्थ मसूड़ो की पहचान?
बतादें की इस बात के बारें में बहुत ही कम लोगों केा ज्ञान है की मसूड़ो की मदद से आपकी सेहत के कितने स्वस्थ होना बतातें है. अगर किसी भी कारण से मसूड़ों की हेल्ाि या फिर उनकी बनावट में कमी आती है तो इससे इस बात का पता चलता है की इंसान की सेहत कुछ ठीक नही है.
ये है मसूड़ों के रंग और उनका मतलब
लाल मसूड़े
अक्सर ऐसे मसूड़े सुजे हुए नजर आते है और ये काफी नाजुक होते है. इन्हें ब्रश करने से इनमें खून भी आ जाता है जो की एक पेरियोडोंटल बीमारी का सकेत देते है. शुरूआती तौर पर इन मसूड़ो में सूजन देखने को मिलती है जो बाद में जाकर पेरियोडोंटल बीमारी का रूप ले लेती है.
डार्क मसूड़े
मसूड़ो का हल्का डार्क कलर ज्यादा देर धूप में रहने के कारण भी हो सकता है इसके साथ ही इसमें तंबाकू का कारण भी शामिल है. जैसे धूप मंे रहने से शरीर का बाकी हिस्सा डार्क कलर का हो जाता है वैसे ही मसूड़ो का रंग भी गहरा पड़ जाता है. इसके साथ ही तंबाकू में मौजुद निकोटीन से भी मसूड़ो की हेल्थ पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है.
सफेद या फिर पीले मसूड़े
आपको बतादें की अगर आपके मसूड़े पीले दिखने लगे है तो आपको समझ जाना चाहिए की आपके मसूड़ो में सूजन आने लगी है. इसके साथ ही आपके दांतों में भी प्लाक बनना शुरू हो चुका है. इसके साथ ही आयरन की कमी के कारण भी मसूड़ो का रंग सफेद या फिर पीला हो सकता है.