आपकेा बातदें की साउथ कोरिया में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश का मंजर जारी है जहो पर लोगों की जानें तक जा रही है. बारिश के चलते काफी ज्यादा तबाही आ चुकी है. इसके साथ ही देश में मरने वाले लोगों की गिनती में लगातार इजाफा हा रहा है. अभी तक 31 लोगों के मरने की रिपोर्ट सामने आ चुकी है . आपकेा बतादें की रेस्कयू टीम लगातार गुम हो रहे लोगों की तलाश कर रही है. इसके साथ ही लोगों के शवों को मलबे के नीचे से निकाला जा रहा है.
8 जुलाई से जारी है मूसलाधार बारिश
आपको बतादें की 9 जूलाई से साउथ कोरिया में भारी बारिश जारी है जिसके चलते देश के बहुत से हिस्सों में तबाही का मुजर देखने को मिल रहा है. इस भंयकर बारिश के चलते 27,260 घरों की बिजली को काट दिया गया है. बारिश की वजह से आई बाढ़ से लोगों के घर तहस नहस हो चुके है. वहीं बात करें अगर इस मौसम की तो आपकेा बतादें की साउथ कोरिया के मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है की देश के कुछ हिस्सों में यही स्थिती बनी रहने की संभवना जताई जा रही है. जिसमें बहुत नुकसान हो सकता है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री हान डक.सू इस आपदा से लड़ने के लिए सभी संसाधनों को जुटाने का ऐलान किया है.
मरने वाले लोगों की संख्या में हो रहा है इजाफा
भारी बारिश में ढहे मकानों के मलबे के नीचे से लोगों के शवों को निकाला जा रहा है जिसमें रेस्कयू टीम लगातार जुटी हुई है ऐसे में आपकेा बतादें की मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा मौतें अभी तक साउथ कोरिया के उत्तरी ग्योंगसांग में दर्ज की गई है.