भारत में लाॅन्च हुई BMW M2 Sports Car, जानिए फीचर्स और कीमत

bt 1

आपको बतादे की BMW बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में अपनी न्यू कार की कीमतों के बारें में ऐलान कर दिया है. बतादें की ये दूसरी जेनरेशन की बीएमडब्ल्यू BMW M2 SPORTS CAR है जिसकी भारत में कीमत 98 लाख रूपये तक की तय की गई है. तो अगर आप भी इस बेहतरीन स्पोटर्स कार को खरीदने की सोच रहे है तो आपको बतादें की कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग को भी शुरू कर दिया है. जिसके साथ ही इस कार की डिलीवरी को भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.

कार का वेरिएंट और कीमतें

बतादें की इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत तकरीबन 98 लाख रूपये की बताई जा रही है. वहीं अगर बात करें इस कार के पेट्रोल एमटी की तो उसकी कीमत मार्केट में 99 लाख रूपये तक की है. आपको बतादें की भारत में बीएमडब्ल्यू को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर ही एक्सपोर्ट किया जाता है.

कार के इंजन के बारें में

बतादें की न्यू बीएमडब्ल्यू कार में आपको 3.0 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्डछह सिलेंडर इन लाइन पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. जो की 453bhp बीएचपी का पावर और 550nm एनएम का पीक टार्क जनेरेट कर सकता है. इस कार में आपको 6 .स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 8. स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा रहा है. आपकेा बतादें की कंपनी का ये न्यू माॅडल तकरीबन 4.3 सेकेंड में 0 से 100km किमी तक की स्पीड को पकड़ सकता है. इसकी टाॅप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे की बताई जा रही है.

आपको बतादें की बीएमडब्ल्यू की ये एक स्पोटर्स कार है जिसे 5 कलर में पेश किया गया है. जो है ब्लैक सफायर, टोरंटो रेड, एल्पाइन व्हाइट, एम जैंडवूर्ट ब्लू और ब्रुकलिन ग्रे. इस कार में आपकेा 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक हेड अप डिस्प्ले और 12 स्पीकर मिल जाते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top