नई दिल्ली: मारुति की गाड़ियां ऑटो सेक्टर में हर बार हर समय ऐसा मॉडल पेश करती है कि लोग मारुति के हर एक मॉडल पर सब फिदा हो जाते है. इन दिनों महंगाई को देखते हुए हर कोई अब पेट्रोल डीजल गाड़ियों को छोड़ सीएनजी गाड़ियां लेने की सोच रहे है.
ऐसे में अब मारुति ने भी ग्राहकों की डिमांड को समझकर अपनी एक सीएनजी वर्जन वाली न्यू एसयूवी गाड़ी पेश की है. इस मारुति की नई सीएनजी गाड़ी का नाम है Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV 2023 इसमें आपको सभी वो बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे जो एकदम न्यू है.
Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV 2023 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानें
फीचर्स की बात करें तो इस नई Maruti Brezza S-CNG के वेरिएंट में आपको सभी फीचर्स आधुनिक मिलेंगे. इसमें आपको 7.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट चेंज , ऑटो ऐसी, EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्शन, यूएसबी केबल आदि जैसे सभी फीचर्स मिलेंगे.
Maruti Suzuki Brezza S-CNG का इंजन
इंजन की बात करे तो Maruti Suzuki Brezza S-CNG में आपको 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड बायो फ्यूल पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है यह इंजन सीएनजी मोड में आपको 121.5 NM पीक टॉर्क के साथ 86.7 BHP की पावर जनरेट करने में सफल रहने वाला है. वहीं इसके पेट्रोल मोड में आपको इस इंजन में 136 NM पीक टॉर्क के साथ 99.2 BHP की पावर जनरेट मिलेगा.
Maruti Suzuki Brezza S-CNG का माइलेज
माइलेज की बात करे तो कंपनी द्वारा दावा है कि इस नई Maruti Suzuki Brezza S-CNG का माइलेज आपको एक किलोग्राम CNG पर ये एसयूवी 25.51 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलेगा.
Maruti Suzuki Brezza S-CNG की कीमत
कीमत की अगर बात करे तो Maruti Suzuki Brezza S-CNG की शुरुआती कीमत आपको पढ़ने वाली है करीब 9.14 लाख रुपये से स्टार्ट जो की (एक्स शोरूम, दिल्ली) कीमत पर है .