Fukrey 3 Latest Collection: इस महीनें में बाॅक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देखनें को मिली है. जहां पर गदर 2 और जवान जैसी फिल्मों ने लोगों के दिल जीत लिए है. ऐसे में हाल ही में रीलिज हुई फुकरे 3 भी सिनेमाघरों में धमाल प्रदर्शन करती देखी जा रही है, जहां पर पिक्चर करोड़ो रूपयों का बिजनेस कर रही है. सिनेमाघरों पर मौजुद बाकी सभी फिल्मों के इस मूवी ने छक्के से छुड़ा दिए है. जहां पर पिछले साल किसी भी मवी ने बाॅलीवुड में कोई खास पदर्शन नही किया था. वहीं इस साल ताबड़तोड प्रदर्शन के साथ बहुत सी फिल्में बेहतरीन बिजनेस करती देखी जा रही है.
इसके साथ ही इन शानदार फिल्मों में फुकरे 3 का नाम भी शामिल कर दिया गया है. आपको बता दें, कि लोगों ये फिल्म इतनी ज्यादा पंसद आ रही है, कि दिनों दिन फुकरे 3 के कोराबार में इजाफा ही होता चला रहा है. दरअसल, फुकरे 3 के पहले दो पार्ट को भी लोगों ने जमकर पसंद किया था. जहां पर इस तीसरे पार्ट को प्यार मिलना तो लाजमी सा ही था. फिल्म के रीलिज हुए अब एक सप्ताह पूरा हो चुका है. जहां देखना ये है, कि इस फिल्म ने आखिर अभी तक कितने का बिजनेस कर लिया है.
कैसा चल रहा है फुकरे 3 का बिजनेस
मृगदीप सिंह लांबा के निर्दशन में बनी ये बेहतरीन मुवी 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रीलिज की गई थी. जहां पर हर एक दिन के बाद इस मूवी का बिजनेस केवल बढ़ता हुआ ही देखा जा रहा हैत्र वहीं साथ ही साथ कामयाबी के सफर पर निरंतर ये फिल्म आगे ही बढ़ती जा रही है. हाल ही तौर पर इस मूवी ने बाॅक्स ऑफिस पर तकरीबन 3 से 4 करोड़ रूपयों की कमाई का टारगेट हासिल कर लिया है. वहीं पर अभी इस मूवी का जादू लोगों पर चलता ही जा रहा है. दिनों दिन कलेक्शन के आकड़ों में इजाफा ही हो रहा है. जहां पर इस फिल्म के पहले दो पार्ट सफल हुए है. ऐसे ही ये फिल्म भी बेहतर प्रदर्शन के साथ अभी और चलने की तैयारी में है.
पहले दिन से ही मूवी ने 8 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस दर्ज कर दिया था. जहां पर एक के बाद दूसरे दिन में इस मूवी का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इस फुकरे फ्रेंचाइजी ने लोगों के दिलों को अपने काबू में कर लिया है. जहां पर पहले दो पार्ट की तरह से ये मूवी भी अब लोगों का जमकर मनोरंजन करती देखी जा रही है.