Natural Color Tips : आजकल लोग फैशन के चक्कर में अपने बालों को डाई कर केमिकल युक्त प्रोडक्ट से कलर करते हैं. लेकिन कई बार यह आपके बालों के लिए खतरनाक साबित हो जाता है. इसको करवाने से हेयर फॉल की समस्या भी बढ़ जाती है और आपके बोल दो मुंह होने लगते हैं. लेकिन अब हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप नेचुरल तरीके से घर की ही चीजों द्वारा अपने बालों को कलर कर सकते हैं. इससे आपके बाल डैमेज भी नहीं होंगे साथ ही नेचुरल तरीके से शाइन करेंगे.
बालों में इस्तेमाल करें चुकंदर का जूस
अगर आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से कलर देना चाहते हैं तो इसके लिए आप चुकंदर का जूस इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको चुकंदर को छोटे टुकड़ों में काटकर एक चम्मच शहद और एक चम्मच नारियल तेल मिलाकर इसका पेस्ट बनाना है. अब इस पेस्ट को आप अपने बालों में लगा ले. इससे आपके बाल मेहरून और पर्पल तरीके के नजर आएंगे.
कॉफी
बालों को आप नेचुरल तरीके से ब्राउन कॉलर देने के लिए आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस पानी में कॉफी मिलकर अपने बालों पर यूज करनी है.
दालचीनी
अगर आप रेडिश ब्राउन कॉलर चाहते है, तो आप इसके लिए दालचीनी का इस्तेमाल करें. इसको आप लगभग पानी में मिलकर आधे घंटे तक अपने बालों में मिलाकर लगा लें.
गाजर
अगर आप ऑरेंज सा लुक देने वाले है, तो आप इसके लिए गाजर का इस्तेमाल करें. आप गाजर में जूस में एक चम्मच नारियल तेल या फिर ऑलिव ऑयल मिलाकर इसको इस्तेमाल कर सकते है अपने बालों में.
मेंहदी
मेंहदी के पत्तों को भी पीसकर आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से कलर कर सकते है.
ये सभी नुस्खे आप घर पर ही इस्तमाल कर नेचुरल हिस्ट्री से अपने बालों को कलर दे सकते है.