जहां पर अभी तक सिर्फ इलेक्ट्रिक कार लॉन्चिंग की गई थी तो अब आप इलेक्ट्रिक स्कूटर भी ले सकते हैं।
भारत अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक व्हीकलों की तरफ रुख कर रहा है। साथ ही भारत सरकार भी इसी के पक्ष में पॉलिसी देकर इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को बढ़ावा दे रही है। इस समय लगभग सभी बड़ी ऑटो कंपनियां केवल गाड़ी ही नहीं, बल्कि स्कूटर और बाइकों को भी इलेक्ट्रिक बना रही हैं। इन सभी बदलावों के साथ बस कुछ ही सालों में पेट्रोल और डीज़ल वाहनों की संख्या बेहद कम होने वाली है।
साथ ही रोज़मर्रा के सफर में इलेक्ट्रिक वाहनों का बहुत फायदा है। और अगर आप ट्रैफिक को देखते हुए या बजट के चलते बाइक या स्कूटर में दिलचस्पी रखते हैं, तो अब ये भी इलेक्ट्रिक हैं। इस समय भारत में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर/ बाइक आ चुके हैं, जो पेट्रोल बाइकों के मुकाबले काफी कम मेंटेनेंस (रख-रखाव), खर्चा मांगते हैं और आपको अच्छी रेंज, एफिशिएंसी देने में सक्षम हैं। साथ ही पेट्रोल / डीज़ल के के मुकाबले ये प्रदूषण भी बेहद कम करती हैं।
देश में इलक्ट्रिक व्हीकल के मार्केट में काफी तेजी से विस्तार हो रहा है। जिस कारण से बाकी कंपनियों भी अपना-अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में पेश कर रही हैं। बता दें कि हाल ही में शेयर्ड इलेक्ट्रिक स्टार्टअप यूलु और बजाज ऑटो की तरफ से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्कूटर में काफी सारी नई खुबियों के साथ लॉन्च किया गया है। जिसके बारे में हम आपको इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी देने वाले हैं
कहां पर है कंपनी के स्टेशन
यूलु की मौजूदगी में फिलहाल के लिए दिल्ली और बेंगलुरू में हैं इन शहरों में कंपनी के 100 स्टेशन हैं, जिनकों कंपनी के साल 2024 तक बढ़ाकर 500 करने का प्लान पर काम कर रही है। कंपनी की पूरी फ्लीट को स्वैपेबल बैटरी से चलाया जाता है।स्वैपिंग टेक्नोलॉजी पर बेस्ड हैं ये स्कूटर.1 लाख स्कूटर मार्केट में उतारने की तैयारी.
कंपनियों का दावा है कि स्कूटर को इंडियन रोड कंडीशंस और यूजर को ध्यान में रखकर बनाया गया है. युलु ने बताया कि बजाज के मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी बजाज चेतक टेक्लोलॉजी लिमिटेड की ओर से पेश किए गए इन दोनों स्कूटरों में टेक्टिनकल सपोर्ट युलु का है. हालांकि दोनों ही स्कूटरों की मैन्युफैक्चरिंग बजाज करेगी.
स्वैपेबल बैटरी
युलु के ये दोनों ही स्कूटर स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं. इन्हें युमा एनर्जी सोर्स पर बेस्ड बनाया गया है. फिलहाल बेंगलुरू, मुंबई और दिल्ली में करीब 100 युमा स्टेशंस स्थापति है और 2024 तक इनकी संख्या 500 से ज्यादा करने पर काम किया जा रहा है.
क्यां है नए फीचर।।
जिसकी मदद से ऑटोमैटिकली स्कूटर को लॉक और अनलॉक किया जा सकेगा. हाईपर चार्जिंग फीचर, जिसकी मदद से 15 मिनट के अंदर 50 किमी. की रेंज के लायक चार्ज किया जा सकेगा. स्कूटर में पार्टी मोड फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप स्कूटर पर प्ले किए जाने वाले सॉन्ग को लाइट के साथ लिंक कर सकेंगे.
कितनी कीमत के होंगे ये स्कूटर।
भारत की अग्रणी 2-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट अर्बन और प्रीमियम में पेश किया है। बेस मॉडल अर्बन की कीमत एक लाख रुपये और टॉप मॉडल प्रीमियम की प्राइस 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।