Budget Sedan Cars: त्योहारों का सीजन काफी नजदीक है. ऐसे में अगर आप गाड़ी लेने कि सोच रहे है, और आपका बजट कम है. तो यहां आपको काफी मदद मिल सकतीह है. जिसकी मदद से आप अपने लिए एक बेहतरीन कार को पसंद कर सकते है. जो कि आसानी से आपके बजट में फिट हो जाएगी. ये रही कुछ सेडान कारें जो की आप अपने बजट में खरीद सकते है.
पहले नंबर पर मौजुद है Maruti Dzire
देशभर में मारूति की गाड़ियों को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते है, जिसकी वजह से सबसे ज्यादा गाड़ियों कि सेल भी यही कंपनी करती है. इस कार में आपको दो वेरिएंट मिल जाते है, जिसमें आपको एक पेट्रोल और दूसरा वेरिएंट आपको सीएनजी का मिल जाएगा. प्रति लीटर पर गाड़ी की रेंज तकरीबन 31.12 किमी तक की है. कीमतों को अगर देखें तो, इस कार को खरीदनें के लिए आपको 6.24 लाख रूपये से लेकर के 9.17 लाख रूपये तक की है.
दूसरे नंबर पर Maruti Ciaz
अगर आप अपने बजट में बेहतरीन सुविधा की तलाश कर रहे है, तो ये गाड़ी आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है. जिसका नाम है मारूति सीएज. जिसमें कि आपको 3 वेरिएंट पेश किए जाते है. जो है सिग्मा, जेटा और डेल्टा वेरिएंट. इस कार कि कीमतें कुछ इस प्रकार से है. अगर आप इस माॅडल का डेल्टा वेरिएंट खरीदतें है, तो आपको 9.63 लाख रूपये तक की कीमतें चुकानी पड़ सकती है. वहीं जेटा वेरिएंट के लिए आपको 9.99 लाख रूपये तक कि कीमत अदा करनी पड़ सकती है.
Tata Tigor है तीसरे नंबर पर
टाटा कंपनी का नाम सुरक्षा और गाड़ियों में बेहतरीन फीचर्स के तौर पर जाना जाता है. ऐसे में 10 लाख रूपये के बजट में आपके लिए यहां पर टाटा कि टिगोर को पेश किया गया है. जो कि आपको 3 वेरिएंट में उपलब्ध हो जाएगी. साथ में आपको बता दें कि इस कार में आपको सीएनजी टैंक के साथ ही में पेट्रोल टैंक भी दिया जा रहा है. बात करें अगर कीमतों कि तो आपको ये कार 5.99 लाख रूपये तक से लेकर के 7.39 लाख रूपये कि कीमतों में उपलब्ध मिल जाएगी.