Bangalore Rose Onions Price: इस साल में आए अल्नीनो के कारण से सब्जियों के दामों में इजाफा देखनें को मिला था. जहां पर इस साल टमाटर के दामों में लोगों का हाल बेहाल रहा. वहीं सरकार ने प्याज की कमी को दूर करने के लिए भी इस साल बढ़ोतरी के साथ प्याज का स्टाॅक खरीदा था. सिर्फ प्याज और टमाटरों के दामों में ही नहीं बहुत सी सब्जियों के दामों में इजाफा देखनें को मिला है. ऐसे में सरकार ने प्याज की कमी ना होने के लिए पहले प्याज पर टैक्स लगाया था. वहीं अब जाकर के बेंग्लुरू की रोज प्याज की किस्मों पर टैक्स को हटा दिया है. जहां पर इनके एक्सपोर्ट पर पहले टैक्स लगाया गया था.
हाल ही तौर पर सरकारी वित्त मंत्रालय से इस बात की जानकारी हासिल हुई है, की बेंग्लुरू से रोज प्याज के एक्सपोर्ट पर अब टैक्स में गिरावट की गई है. बता दें, की अग्स्त के महीनें में जब सरकार ने प्याज की उपलब्धता को लेकर के लिए प्याज के स्टाॅक को ज्यादा मात्रा में खरीदा था, उस समय पर सरकार ने प्याज पर 40 प्रतिशत तक का टैक्स लगाया था. जिससे की मार्केट में प्याज के दामों में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी ना होने पांए. बात करें अगर इस समय की तो आपकेा बता दें की इस दौरान एक किलो प्याज के दाम 33.53 रूपये के दाम से बेचें जा रहे है. इसके साथ ही दावा ये है, की जैसे ही प्याज पर चल रहे टैक्स को हटा दिया जाएगा. वैसे ही इनके दामों में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखनें को नही मिलेगा.
अल्नीनो की वजह से बहुत सी फसलों के खराब होेने से इस साल सरकार ने बीतें कई सालों से ज्यादा मात्रा में प्याज की खरीद की थी. जहां पर की अच्छी प्याज के दाम अब थोडे़ मंहगे बिक रहे है. वहीं पर इस साल प्याज के निर्यात में भी इजाफा होते हुए, ये बढ़कर के 64 प्रतिशत तक का हो गया है.