Pitru Paksha Vastu: आपकी जानकारी के लिए बतादें की हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र की काफी ज्यादा मान्यताएं है. वहीं वास्तु शास्त्र में हर एक छोटी से छोटी चीज के लिए भी दिशा के बारें में और उससे जुड़े कुछ तथ्यों के बारें में जानकारी दी जाती है. ऐसे में अगर आपके घर मेंकोई वास्तु दोष है, तो उसे पितृ पक्ष के दौरान सही करें और अपने घर को वास्तु दोष से मुक्ति दिलांए. ऐसा करने से आपको कई सुखों की प्राप्ति हो सकती है. साथ ही में आपके पितृ भी आपसे खुश रहेंगे. तो आइए जानते है
घर के मुख्य गेट पर करें ये उपाय
अगर आप अपने घर को वास्तु दोष से मुक्त रखना चाहते है, तो इसके लिए सबसे पहले जहां से भी आपके घर की शुरूआत होती है. जैसे ही आपके घर का मुख्य गेट वहां पर आपको हर रोज थोड़ा सा जल अवश्य तौर पर चढ़ाना होगा. इससे आपके घर में सुख का आगमन होने लगेगा और आपके पितृ भी आपसे खुश रहेंगे.
पितरों की तस्वीर का स्थान
अपने घर में वास्तु दोष को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आपको हमेशा दक्षिण दिशा में ही पितरों की तस्वीर को लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र में दक्षिण दिशा को पितरों का स्थान बताया गया है.
घर के इन हिस्सों में ना लगांए पितरों की तस्वीर
ऐसा माना जाता है, की अपने घर के रसोई घर, बैडरूम और मंदिर के स्थान पर आपको कभी भी पितरों की तस्वीर नही लगानी चाहिए. अगर आप इन जगहों पर पितरों की तस्वीर लगाते है, तो आपको पैसों से जुड़ी बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
धन रखनें के लिए ये दिशांए है सबसे बेहतर
वास्तु शास्त्र में उन दिशाओं का भी वर्णन किया गया है, जहां से आप धन को अपने घर में ला सकते है. बताया जाता है, की अगर आपके पैसे रखनें की जगह दक्षिण हो या फिर दक्षिण पश्चिम हो तो आपको इससे धन का काफी ज्यादा लाभ हो सकता है.