पहले रूस और अब ऑस्ट्रिया को भी दिया पीएम मोदी ने शांति का संदेश, कहा यह समय अब युद्ध का नहीं है

ukrain3

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत बार रूस और यूक्रेन के बीच चल रही युद्ध को लेकर अपने बयान दे चुके हैं. नरेंद्र मोदी ने रूस जाकर भी इस युद्ध को बातचीत करके हल निकालने का आह्वान किया था. वही अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विएना में भी युद्ध को खत्म करके शांति का संदेश दिया है. प्रधानमंत्री के द्वारा कहा गया कि यह समय अब युद्ध का नहीं है और ना ही युद्ध में मासूमों की जान जाना मंजूर है.

पीएम मोदी ने उठाया बच्चों की मौत का मुद्दा

ukrain2 1
पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी कुछ समय पहले रूस का दौरा किया था इसके बाद अब वह ऑस्ट्रिया के दौरे पर हैं जहां उन्होंने फिर से एक बार रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे हैं युद्ध को शांतिपूर्वक बातचीत के द्वारा सुलझाने का सुझाव दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कहा गया कि यह समय युद्ध का नहीं है इसके साथ साथ उन्होंने यूक्रेनी बच्चों के मरने का मुद्दा भी उठाया जो की रूस के द्वारा किए गए हमले के कारण हुई.

आज गुरुवार को वापस भारत लौटेंगे प्रधानमंत्री

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से बातचीत करने के बाद कहा कि युद्ध में मासूम बच्चों की जान जाना या उन्हें हानि पहुंचाना मंजूर नहीं. मासूम बच्चों की हुई मौत का मामला पीएम मोदी पिछले तीन दिनों में तीन बार ही उठा चुके हैं. पीएम आज ही भारत लौटेंगे. विएना की ऐसी स्थिति में पीएम द्वारा रूस को शांति का संदेश भेजे जाना बहुत ही ऐतिहासिक है.

ukrain1

चांसलर नेहमर के साथ पीएम ने विश्व में चल रहे हर मुद्दे पर बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक वियना कांग्रेस का आयोजन 19वीं सदी में होने की बात भी कहीं. और साथ ही यह भी बताया कि यूरोप को स्थिरता और शांति की दिशा भी उसे कांफ्रेंस ने दी थी. उन्होंने यह भी कहा कि चांसलर नेहमर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया में हो रहे हर विवाद के बारे में चाहे वह यूक्रेन का युद्ध हो, या पश्चिम एशिया की स्थिति हो उन्होंने हर विषय पर विस्तारपूर्वक बात की है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को रणभूमि में नहीं सुलझाया जा सकता.

ukrain
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रिया चांसलर नेहमर

चांसलर नेहमर ने भारत को एक प्रभावशाली देश बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहा गया कि मासूम बच्चों की जान जाना मंजूर नहीं है चाहे वह कोई भी देश हो. शांति और स्थिरता की बहाली के लिए डिप्लोमेसी और डायलॉग पर भारत और ऑस्ट्रेलिया जल्द से जल्द बल देते हैं. साथी उन्होंने यह भी कहा कि वह दोनों मिलकर हर तरीके का प्रयास करेंगे की शांति और स्थिरता बनी रहे. इसी कॉन्फ्रेंस में चांसलर नेहमर ने भारत को एक प्रभावशाली देश बताते हुए कहा कि भारत की अपनी खुद की एक साख है जो कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में शांति और स्थिरता बनाने के लिए अहम साबित हो सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top