Business Idea: नौकरी से परेशान होकर के बहुत से लोग अपना खुद का ही एक बिजनेस शुरू करने की सोचते है, जिसमें कई लोगों को इस बात का पता नही चल पाता है, कि उन्हें कौनसा बिजनेस शुरू करना चाहिए. अगर आप भी इसी असमंजस है, कि क्या बिजनेस करना सही रहेगा. जिसमें आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सके. तो आज हम आपके लिए ये बेहतरीन आइडिया लेकर के आए है. हम बात कर रहे है, पशु चारे के बिजनेस के बारें में. जिसकी मदद से आप कर सकते है, बेहतरीन कमाई. सबसे अच्छी बात इस बिजनेस के बारें में ये है, कि इस बिजनेस में आपको कोई लाॅस नही होगा, क्योंकि ये बिजनेस साल के 12 महीनों में चलता है. पशुचारे की डिमांड इन दिनों काफी ज्यादा हो चुकी है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि दुधारू पशुओं को सही भोजन नही मिल पाता है, जिससे दुध में भी कटौती देखनें को मिलती है.
अगर आप ये बिजनेस शुरू करते है, तो जायज है, कि आपको मोटा मुनाफा ही होगा. इसके साथ ही गांव हो या शहर हर जगह इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है. पर ज्यादा तर तौर पर इसे लोग गांव में ही शुरू करते है, क्योंकि बहुत से ऐसे किसान होते है. जो कि खेती करने के साथ ही में पशुओं को पालन भी करते है. जिसमें उन्हें पशु आहार की जरूरत होती है.अगर बात करें पशु चारे की तो इसमें ज्यादातर गेंहू का भूसा, केक, घास और मक्के का भूसा आदि चीजों को शामिल किया जाता है. जिससे कि दुधारू पशुओं को एक पोष्टिक आहार मिल सके.
कैसे होगा ये बिजनेस शुरू
इस बिजनेस केा शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक लाइसेंस की आवश्यकता होने वाली है. इसके लिए आपको शाॅपिंग एक्ट के तहत अपने बिजनेस केा रजिस्टर कराना होगा. जिसमें आपको पशुआहार बनाने वाली फार्म आपको विकल्प के तौर पर चुननी होगी. इसके अलावा इस बिजनेस में अपको एफएसएसएआई के तहत भी लाइसेंस प्राप्त करना होगा. बिजनेस में टैक्स भी दिया जाता है, जिसमें आपकेा जीएसटी के लिए भी रजिस्टर करना होगा. वहीं बात रही लागत कि, अगर आपके पास प्रायप्त मात्रा में पैसा मौजुद नही है, तो इस बिजनेस केा शुरू करने के लिए आप सरकारी लोन भी ले सकते है.