Earthquake In Nepal: कल यानि 3 अक्टूबर मंगलवार पड़ोसी देश नेपाल समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भयंकर भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है. बता दें, की भूकंप की तिव्रता इतनी ज्यादा तेज थी, की लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी की माहौल उत्पन्न हो गया था. ऐसे में, इस भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश नेपाल में रहा था. जहां 24 घंटों के भीतर दो बार भूकंप के बड़े झटकों को महसूस किया गया.
इस भूकंप के चलते नेपाल के एक जिले बझांग में भूस्खलन की स्थिति देखनें को मिली है. जहां पर एक महिलां ने अपनी जान गवा दी है. हाल ही, में उस महिला की तलाश मलबे के अंदर की जा रही है. वहीं पर मात्र आधे घंटे के भीतर ही यहां पर 5.3 और 6.3 कि तीव्रता के साथ दो भयंकर भूकंप आए है. इस भयानक भूकंप की वजह से बहुत से लोगों के घर ढह गए है. साथ ही में एक बड़ी और मुख्य सड़क के टूटने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है. भूकंप के दौरान 16 से भी ज्यादा लोग घायल हो चुके है.
पुलिस से मिली खबर से ये सामने आया है, कि मलबे के नीचे अभी भी तलाश की जा रही है. जहां पर भूकंप में आए भूस्खलन के दौरान एक महिलां को अपनी जान गवानी पड़ी है. बताया जा रहा है, कि मलबे के नीचे कुछ अवशेेष भी प्राप्त किए गए है, जिनसे महिला की मृत्यू की पुष्टि हुई है. लोगों के घर ढह चुके है, जिसकी वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
साल 2015 में, नेपाल में एक भयंकर भूकंप की स्थिति उत्पन्न हुई थी, जिसमें कि 9,000 लोगों की मौत का आकड़ा सामने आया था. दरअसल, नेपाल में समय समय पर ही भूकंप की भीषण स्थिति होती रहती है. साल 2015 में आए बड़े भूकंप ने नेपाल में बहुत ज्यादा स्तर पर नुकसान हुआ था. जिसमें कस्बें, शहर, पुरानें मंदिर भी पुरी तरह से नष्ट हो गए थे. बता दें, इनके लिए अभी भी नेपाल में कार्य किया जा रहा है.