Nepal Earthquake: शुक्रवार की देर रात कल भारत के उत्तरी राज्यों में बहुत सी जगहों पर तेज भूकंप के झटकों को महसूस किया गया था. आपको बतादें कि भयानक भूकंप का सबसे ज्यादा असर नेपाल में देखनें को मिल रहा है. जहां पर भूकंप के चलते कई जानें जा चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार ये पता चला है, कि अभी तक 128 लोगों की जान कल रात आए भूकंप के कारण जा चुकी है.
इतनी रही भूकंप की तिव्रता
देर रात में आए भूकंप की तिव्रता 6.4 बताई जा रही है. इसके साथ ही बताया जा रहा है, कि इस भूकंप का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी नेपाल पर देखनें को मिला है. इसके साथ ही भूकंप से आहात हुए लोग जा कि अभी इस समय में भी मलबे के तले दबे हुए है, उन्हें बचानें के लिए भी अभियान जारी कर दिया गया है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भी इस भूकंप को लेकर के अपना दुख जताया है. 128 लोग अभी तक इस भूकंप के चलते मारे जा चुके है.
इस भीषण भूकंप मेंकल रात बहुत से वाहन मलबे के नीचे बुरी तर से फस गए थे. इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग घायल हुए है. जिसके कारण से अस्पतालों में लोगों को जमावड़ा लग गया है. कई अस्पतालों को भूकंप के घायलों के लिए ही समर्पित कर दिया गया है. मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए इसके साथ ही लोगों को जरूरी सुविधांए पहुंचाने के लिए अभियान जारी कर दिए गए है. प्रधानमंत्री भी लोगों की मदद के लिए सभी तरह की सुविधाओं को प्राप्त करा रहे है. जिससे भूकंप के कारण परेशान हुए लोगों की सहायता की जा सके.
बुरी तरह से लोग इस भूकंप में घायल हुए है. जिसमें अस्पतालों में अब भारी भीड़ उमड़ आई है. सोशल मीडिया पर कल के भूकंप की बहुत सी तस्वीरें जारी हुई है. जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है, कि ये भूकंप कितना ही भीषण था. जिसमें 128 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी. इसके साथ ही खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि जजरकोट और रूकुम जिले में अभी तक 140 लोग बुरी तरह से घायल हो चुके है.